कार

Mercedes Benz की नई GLC SUV होगी इस साल भारत में लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

New Mercedes Benz GLC: लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ अपनी नई लग्ज़री कार को भारत में इस साल लॉन्च करने की तैयारी में है। न्यू जनरेशन जीएलसी की यह कार एक एसयूवी होगी और इसमें शानदार फीचर्स मिलेंगे।

Jan 09, 2023 / 03:32 pm

Tanay Mishra

New Mercedes Benz GLC

जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ (Mercedes) का पूरी दुनिया में जलवा है। मर्सिडीज़ की लग्ज़री गाड़ियों के दुनियाभर में बड़ी तादाद में फैन्स हैं। मर्सिडीज़ की गाड़ियों के भारत में भी कम फैन्स नहीं हैं। भारत में तो लोग मर्सिडीज़ की गाड़ियाँ खरीदना स्टेटस सिम्बल मानते हैं। इसी वजह से देश में कंपनी का मार्केट बड़े लेवल पर फैला हुआ है। कंपनी ने नए साल की शुरुआत भारत में 6 जनवरी को Mercedes AMG E53 Cabriolet नाम की कन्वर्टिबल सेडान की लॉन्चिंग के साथ कर दी है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी साल के अंत तक एक न्यू जनरेशन एसयूवी को देश में लॉन्च करने की तैयारी में है।

कौनसी होगी कंपनी की यह नई कार?

Mercedes Benz GLC के न्यू जनरेशन मॉडल को इस साल देश में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस एसयूवी के साल के अंत तक भारत में लॉन्च होने की पुष्टि हाल ही में कर दी है।


यह भी पढ़ें

MG Motor ने दिया ग्राहकों को झटका, कंपनी ने 1 लाख तक बढ़ाई कीमतें



मिलेगा बेहतरीन लुक और लैस होगी शानदार फीचर्स से

मर्सिडीज़ बेंज़ की नई जीएलसी एसयूवी को कंपनी बेहतरीन लुक के साथ पेश करने की तैयारी में है। कंपनी की तरफ से इस कार में नई डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इंटीग्रेटेड LED DRLs वाले हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स मिलेंगे। टेललैम्प्स पहले से कुछ स्लिम होंगे और कार में 18 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार यह पिछले मॉडल से कुछ लंबी होगी।

फीचर्स की बात करें, तो इस न्यू जनरेशन एसयूवी में में 11.9 इंच डैश माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्राइवर के लिए 12.3 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, कनेक्टिविटी के लिए ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ब्लूटूथ, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट ज़ोन, ADAS, पार्किंग सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, ESP, EBD, हिल होल्ड कंट्रोल और दूसरे कई शानदार और एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।

digital_display.jpg


दमदार परफॉर्मेंस

रिपोर्ट के अनुसार भारत में मर्सिडीज़ बेंज़ की नई जीएलसी एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 48 वॉल्ट की बैट्री के साथ एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर भी मिलेगा। इससे कार को दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी।

यह भी पढ़ें

रेड लाइट पर न करें यह गलती, कट सकता है चालान

Hindi News / Automobile / Car / Mercedes Benz की नई GLC SUV होगी इस साल भारत में लॉन्च, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.