KTM RC 125 को महज 5,000 रुपये में करवाएं बुक, लॉन्च होते ही आपको होगी डिलीवर दरअसल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो के टेस्ट रन के दौरान इसके कुछ अहम फीचर्स और इसमें हुए कुछ बाहरी बदलावों को देखा गया है जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। नई स्कॉर्पियो सामने से थोड़ी ऊंची की गई है। इसके अलावा जहां स्कॉर्पियो के मौजूदा मॉडल का बोनट काफी सपाट है वहीं नई स्कॉर्पियो के बोनट में किसी सेडान कार के बोनट जैसा कर्व साफ़ दिखाई दे रहा है।
Harley Davidson की बाइक पर मिल रही 1 लाख रुपये की छूट, अब आपके बजट में फिट हो जाएगी ये बाइक आपको बता दें कि नई स्कार्पियो के फ्रंट पोर्शन को देखने के बाद आपको इसका लुक जीप कंपास जैसा लग सकता है। नई स्कॉर्पियो की हेडलाइट में बदलाव किए गए हैं साथ ही इसमें ग्रिल के लिए क्रिस-क्रॉस पैटर्न, शार्प फ्रंट विंडशील्ड और लंबे दरवाजे दिए गए हैं। वहीं बात करें इसके रियर लुक की तो इस कार के रियर पोर्शन को इसके रियर डोर्स, टेल लाइट में बदलाव किया गया है जो साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।
Maruti Suzuki Dzire को जमकर खरीद रहे हैं ग्राहक, बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं ये सेडान इस नई SUV को Z101 कोडनाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक़ इस SUV में 8-इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इसके साथ ही नई स्कार्पियो में काफी स्पेस भी मिल सकता है क्योंकि इसके डिजाइन में काफी बदलाव किए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नई स्कार्पियो को साल 2020 के ऑटो एक्स्पो में पेश किया जा सकता है।