कार

New Mahindra Scorpio ऑफ रोडिंग टेस्ट के दौरान आई नज़र, बड़े बदलाव के साथ पावरफुल अंदाज में आ रही है नई SUV

बतौर इंजन नई Scorpio में 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आ सकता है।

Jan 15, 2022 / 03:38 pm

Bhavana Chaudhary

Mahindra Scorpio

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा दूसरी पीढ़ी की थार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2020 के अंत में एक नई स्कोर्पियो को पेश करेगी। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की स्पाई तस्वीरें पिछले एक साल से अधिक समय से इंटरनेट पर देखी जा रही हैं, वहीं हाल ही में सामने आया नया टेस्ट म्यूल प्रोडक्शन रेडी है, और नए लोगो (Logo) के साथ दिखाई दे रहा है।


फिलहाल हम आपके लिए लेकर आएं हैं, 2022 Scorpio की टेस्टिंग की नई तस्वीरें। जिनमें लेह/लद्दाख पहाड़ों पर 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को ऑफ-रोड परीक्षण करते हुए देख सकते हैं, सामने आई तस्वीरों के मुताबिक स्कोर्पियो के डिज़ाइन में नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, नए वर्टिकल स्लैट्स के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल और ट्वीड बोनट दिया गया है।

 


कई खास फीचर्स से होगी अपडेट


इसके डिजाइन की अन्य हाइलाइट्स में पैनोरमिक सनरूफ, लम्बे स्तंभों के साथ एक बड़ा ग्रीनहाउस दिया गया है, जिसका मतलब यह है, कि एक विशाल केबिन, नए डिज़ाइन के साथ एलॉय व्हील, रेक्टेंगुलर ओआरवीएम, दोबारा से डिजाइन किया फ्रंट बम्पर, रियर में नए एलईडी टेल लैंप की एक जोड़ी दी गई है। इसके साथ ही इसके टॉप-एंड वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप भी होंगे।


ये भी पढ़ें : Honda Activa 7G को लेकर होगा इंतजार खत्म, 55kmpl के माइलेज के साथ कंपनी कर रही भारत में लॉन्च की तैयारी



2022 Mahindra Scorpio इंजन और कीमत

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो इन-कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ नौ इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, 360 डिग्री कैमरा, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, छह एयरबैग, टेरेन, 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और ADAS जैसी सुविधाओं के साथ आएगी।



ये भी पढ़ें : बॉलीवुड के स्टार शाहरुख खान बने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के chauffeur, हुंडई के नए ऐड में दिखी झलक

 

वहीं बतौर इंजन नई Scorpio में 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आ सकता है। वहीं कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 17 लाख (एक्स-शोरूम) तय की जाती है।

Hindi News / Automobile / Car / New Mahindra Scorpio ऑफ रोडिंग टेस्ट के दौरान आई नज़र, बड़े बदलाव के साथ पावरफुल अंदाज में आ रही है नई SUV

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.