कार

4 जुलाई को लॉन्च होगी नई Kia Seltos Facelift, डिजाइन में होंगे बड़े बदलाव

All New Seltos: है। Kia ने घोषणा कर दी है कि भारत में अब नई Seltos फेसलिफ्ट को 4 जुलाई को लॉन्च करेगी। इस बार नए मॉडल में कई बड़े बदलाव देखने की उम्मीद है।

Jun 30, 2023 / 03:20 pm

Bani Kalra


Seltos Facelift:
मिड साइज़ एसयूवी सेगमेंट में Kia Seltos काफी पॉपुलर मॉडल है, पहली बात इसे अगस्त,2019 को लॉन्च किया था। कंपनी ने दुनियाभर के करीब 90 से ज्‍यादा बाजारों में 1.39 लाख Seltos का निर्यात भी किया है। Kia ने घोषणा कर दी है कि भारत में अब नई Seltos फेसलिफ्ट को 4 जुलाई को लॉन्च करेगी। इस बार नए मॉडल में कई बड़े बदलाव देखने की उम्मीद है।

भारत में नई सेल्टोस का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा से माना जा रहा है। नई सेल्टोस को लेकर कंपनी की तरफ से एक टीजर जारी किया जा चुका है जिसमें इस नए मॉडल के फ्रंट डिजाइन की झलक देखने को मिलती है, और इससे यह भी पता चलता है कि नए मॉडल काफी कुछ बदलाव किया जाएगा।




इंजन और पावर:

नई 2023 Kia Seltos में वही 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का ही डीजल इंजन मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इसमें 1.5 लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन भी शामिल कर सकती है। लेकीन सोर्स की माने तो इस मॉडल में 1.4-litre Turbo पेट्रोल इंजन को शामिल किया जाएगा।



नई Seltos में मिल सकते हैं एडवांस्ड:

2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट के डिजाइन में न सिर्फ नयापन देखने को मिलेगा बल्कि इसमें कई नए और एडवांस्ड फीचर्स भी आपको मिल सकते हैं। इसमें नए हेडलैम्प्स, नई टेललाइट्स के साथ ही एलईडी डीआरएल, अपडेटेड बंपर और बड़ी ग्रिल्स देखने को मिल सकती है। इसके अलावा नई सेल्टॉस में आपको नया कैबिन भी मिलेगा जोकि अपडेटेड डैशबोर्ड के साथ आएगा।



इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूंमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसमें अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत काफी सारे फीचर्स मिलेंगे ऑटोमैटिक एसी, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई फीचर्स आप इस बार इसमें देख सकते हैं।




नए मॉडल में ADAS के साथ ब्लाइंड स्पॉट 0 मॉनिटरिंग, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), VSM, हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, ABS के साथ EBD और बहुत कुछ इसमें मिल सकता है।

Hindi News / Automobile / Car / 4 जुलाई को लॉन्च होगी नई Kia Seltos Facelift, डिजाइन में होंगे बड़े बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.