कार

नई Kia Seltos 2023 हुई देश में लॉन्च, जानिए क्या हुआ बदलाव और कीमत

New Kia Seltos 2023: किआ सेल्टोस कंपनी की भारत में बेस्ट सेलिंग कार है। लॉन्च के बाद से ही इसे देश की जनता से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी पिछले कुछ समय से इसे एक नए अवतार में पेश करने की तैयारी में थी। आज कंपनी ने किआ सेल्टोस 2023 फेसलिफ्ट एडिशन को देश में लॉन्च कर दिया है।

Mar 16, 2023 / 06:32 pm

Tanay Mishra

New Kia Seltos 2023

2023 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए बड़ा साल होने वाला है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। भारत (India) में बेहतरीन मार्केट को देखते हुए ही देश-विदेश की कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारतीय मार्केट पर फोकस करती हैं। इनमें साउथ कोरिया (South Korea) की कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) भी शामिल है। पिछले दो साल में भारत में किआ की गाड़ियों की पॉपुलैरिटी और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी देश में अपने लाइनअप को बढ़ाने पर भी फोकस कर रही है। किआ के भारतीय लाइनअप में बेस्ट सेलिंग कार किआ सेल्टोस (Kia Seltos) है। सेल्टोस की इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए कंपनी ने आज किआ सेल्टोस 2023 फेसलिफ्ट (Kia Seltos 2023 Facelift) को लॉन्च कर दिया है।

नए RDE नॉर्म्स के अनुसार नई किआ सेल्टोस 2023 में किए गए बदलाव

किआ इंडिया (Kia India) ने नई सेल्टोस 2023 फेसलिफ्ट को नए RDE नॉर्म्स के अनुसार अपडेट करते हुए लॉन्च किया है। इन नए नॉर्म्स के अनुसार ही इस कार में कुछ बदलाव किए गए हैं।

डिज़ाइन और फीचर्स

नई किआ सेल्टोस 2023 फेसलिफ्ट की डिज़ाइन में पिछले मॉडल से कुछ नए अपडेट्स देखने को मिलेंगे। फीचर्स की बात करें, तो नई किआ सेल्टोस 2023 फेसलिफ्ट में पिछले मॉडल की ही तरह सभी फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे। इन फीचर्स में अपडेटेड ADAS, Idle स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी शामिल हैं।

इनके अलावा नई सेल्टोस 2023 फेसलिफ्ट में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, पैनोरैमिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, ADAS, 360 डिग्री कैमरा, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिशन-अवॉइडेंस असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन-अवॉइडेंस असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।


यह भी पढ़ें

Maruti Suzuki Fronx जल्द हो सकती है देश में लॉन्च, डीलर स्टॉकयार्ड पर पहुँची SUV



इंजन और ट्रांसमिशन

नई किआ सेल्टोस 2023 फेसलिफ्ट में अपडेटेड 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ अब पुराने 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह एक नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। यानि की 3 इंजन ऑप्शंस। ये तीनों इंजन नए RDE नॉर्म्स के अनुसार तैयार किए गए हैं। नई किआ सेल्टोस 2023 फेसलिफ्ट में पेट्रोल इंजन वैरिएंट्स के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा और वो भी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ। कंपनी ने डीज़ल इंजन वैरिएंट्स के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन को अब बंद कर दिया है।

कितनी है कीमत और कब देगी मार्केट में दस्तक?

नई किआ सेल्टोस 2023 फेसलिफ्ट के बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये है और इसके टॉप स्पेक वैरिएंट की शुरुआती कीमत 19.65 लाख रुपये है। रिपोर्ट के अनुसार किआ सेल्टोस 2023 फेसलिफ्ट इसी साल जून तक मार्केट में दस्तक दे सकती है।

यह भी पढ़ें

Kia EV9: किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार हुई पेश, शानदार डिज़ाइन के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Hindi News / Automobile / Car / नई Kia Seltos 2023 हुई देश में लॉन्च, जानिए क्या हुआ बदलाव और कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.