65 का माइलेज देता है हीरो का ये स्कूटर, कीमत मात्र 19,990 रुपए
इस कार की खास बातें-
फेसलिफ्ट मॉडल को फोर्ड सिर्फ टाइटेनियम और नए टाइटेनियम+ ट्रिम में ही लॉन्च किया गया है। जबकि पहले मिलने वाले एंट्री लेवल ‘ट्रेंड’ वैरिएंट को अब डिस्कंटीन्यू कर दिया जाएगा। कार के इंटीरियर को नए बेज और ब्राउन कलर से डेकोरेट किया गया है जबकि पहले एंडेवर के केबिन में ब्लैक और बेज कलर दिया गया था जिसे अब रिप्लेस कर दिया गया है। एसयूवी में नए हेडलैंप, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स और ने एचआईडी हेडलैंप दिए गए हैं। कार में नया डिफ्यूज्ड सिल्वर कलर ऑप्शन दिया गया है।
25 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं पेट्रोल-डीजल वाहनों की कीमतें, जानें इसके पीछे की वजह
कुछ ऐसी दिखेगी कार- अपडेटेड फोर्ड एंडेवर में नई ट्रिपल स्लट ग्रिल जिसे नए तरह से डिजाइन किया गया है वहीं इसके फॉग लैंप के चारों तरफ न्यू ब्लैक पेंट बिजल देखने को मिलेंगे।
फीचर्स- एंटरटेनमेंट के लिए इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो फोर्ड एक्सीलेंट Sync3 यूजर इंटरफेस से लैस है जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए इस कार में बेस वैरिएंट (टाइटेनियम) में ही 6 एयर बैग, हिल लॉन्च असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेड लैंप, रियर व्यू कैमरा विथ पार्किंग गाइडलाइन, टायर प्रेशर मॉनिटिरिंग सिस्टम स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिए गए हैं।
टाइटेनियम+ वैरिएंट में एक्स्ट्रा Knee एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, इंनर इलेक्ट्रोक्रोमिक रियरव्यू मिरर और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मौजूद है।
इन कारणों से पैसा वसूल होगी इलेक्ट्रिक Maruti Wagon R, जानकर आप भी खरीदेंगे
इन कारों से होगा मुकाबला-
इस कार का मुकाबला महिंद्रा अल्टूरस, टोयोटा फॉर्च्युनर, स्कोडा कोडिएक से होगा। नई एंडेवर को सिर्फ डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।
कीमत- इस कार की कीमत 28 लाख से 32.97 लाख तक जाएगी।