लंदन। अभी तक कारों में पीछे की तरफ का माहौल दिखाने वाले रीवर्स कैमरे ही आते थे, जिनसे गाड़ी पार्किग करने समेत पीछे से आ रहे व्हीकल को देखने में सुविधा होती थी। लेकिन अमरीकन कंपनी फोर्ड अब ऎसी कारें लेकर आई जो कार के आगे की तरफ सड़क के दाएं-बाएं का माहौल भी दिखाती है। इन कारों में आगे की तरफ एक कैमरा लगा है जो सड़क के दाएं-बाएं साइड में 180 डिग्री एंगल तक का माहौल दिखाता है।