बढ़ सकती है कीमत
रिपोर्ट के अनुसार 2023 में वाहनों की कीमत बढ़ सकती हैं। बढ़ती महंगाई के बीच वाहनों की कीमत बढ़ना एक सामान्य बात हो गई है। पर ऐसे कुछ और कारण भी हैं जिनकी वजह से 2023 में नई कार खरीदना और महंगा हो सकता है। अगले साल के अप्रैल से BS6 एमिशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो सकती है। वाहन निर्माता कंपनियों ने इसके अनुसार अपने वाहनों में आवश्यक बदलाव करने की तैयारी शुरू कर दी हैं, जिसके लिए नए इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में नया वाहन (कार और बाइक, दोनों) ही खरीदना महंगा हो जाएगा।
इसके साथ ही अगले साल अक्टूबर से सुरक्षा को ध्यान में रझते हुए कार के लिए 6 एयरबैग्स अनिवार्य करने का नियम भी लागू हो सकता है। इससे भी नई कार खरीदना आपकी जेब पर ज़्यादा भारी पड़ेगा।