एक्सीडेंट के वक्त बड़े काम आते हैं ये फीचर्स, भूल कर भी न करें नजरंदाज
नई दिल्ली: कार खरीदते समय हर इंसान अलग-अलग बातों पर ध्यान देता है।कोई कार की माइलेज देखता है तो कोई लुक्स लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी प्रायरिटी होने चाहिए। दरअसल कार खरीदते समय इन फीचर्स के होने पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है क्योंकि ये कार में बैठने वालों की सुरक्षा से जुड़े होते हैं। इसीलिए इनका कार में होना बेहद जरूरी होता है।तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन से है वो फीचर्स जिन्हें नजरंदाज नहीं करना चाहिए।
ABS-तेज स्पीड वाली कार को कंट्रोल करने के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) होना बेहद जरूरी है। इसके होने से कार में अचानक ब्रेक लगाने पर ब्रेक्स पर प्रेशर बनता है और गाड़ी के टायर उसी जगह लॉक हो जाते हैं। इससे गाड़ी रुक जाती है और स्किड नहीं होती। सेफ्टी के लिए यह बेहद जरूरी फीचर है।
रियर डिफोगर-विंडशील्ड पर जमीं ओस को साफ करने में रियर डिफोगर की जरूरत होती है।ओस की वजह से व्यू धुंधला हो जाता है।जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है।ऐसे में डिफोगर होना बेहद जरूरी होता है।
एयरबैग्स-स्पीड के शौकीन लोग कार खरीदते समय स्पीड पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। स्पीड के साथ सिक्योरिटी पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। इसलिए ध्यान से देखें कि कार में कम से कम ड्युअल एय़रबैग हों। एयरबैग हादसे के वक्त ड्राइवर और साथ बैठे पैसेंजर की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी होते हैं।
रियर पार्किंग सेंसर-नए ड्राइवर्स के लिए ये काफी काम का फीचर होता है।इस फीचर के होने से पीछे की चीजें क्लियर दिखाई पड़ती है और कार के टकराने का खतरा कम होता है।कार में न होने पर आप इसे बाहर से भी लगवा सकते हैं।
ISOFIX mount-
घर में छोटा बच्चा हेने पर ये फीचर बहुत काम आता है।अगर आपके साथ कोई बच्चा ट्रैवल करता है तो यह फीचर बहुत जरूरी है। यह कार की पिछली सीट पर लगा होता है जिसमें आप बच्चे को बैठा सकते हैं। सिक्योरिटी के लिहाज से बच्चों को फ्रंट सीट पर बिठाना सेफ नहीं होता।जबकि ISOFIX Mounts में बैठा बच्चा हादसे के वक्त सुरक्षित रहता है। स्विफ्ट और इग्निस जैसी सस्ती रों में यह फीचर मिलता है।
पॉवर विंडो- इसमें ड्राइविंग सीट से ही सारी विंडो की कंट्रोल किया जा सकता है। कई कंपनियां अपनी महंगी गाड़ियों में यह सिस्टम फिट करके देती है। अलग से भी यह सिस्टम कार में लगवाया जा सकता है।