ताकतवर है इसमें लगा इंजन:
इस नई सुपर लग्जरी कार में इंजन भी काफी दमदार है, यह मॉडल 6.75-लीटर V12 इंजन से लैस है जोकि 563hp की पावर और 820Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। सिर्फ 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। सेफ्टी फीचर्स में हेड-अप डिस्प्ले, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और 360 डिग्री कैमरा सिस्टम शामिल हैं।
अंबानी की यह नई कार अपनी सुपर कम्फर्ट के लिए जानी जाती है, इसमें नए एयर सस्पेंशन सिस्टम दिया है, इसमें एडवांस्ड साउंड इंसुलेशन दिया गया है। ‘साइलेंट सील’ टेक्नोलॉजी हाई स्पीड पर भी एक शांत इंटीरियर प्रदान करती है। इसमें व्हिस्पर मोड मिलता है जोकि शोर और वाइब्रेशन को का करता है। इस कार में सड़क की स्थिति का पता लगाने के साथ सस्पेंशन को एडजेस्ट करने के लिए कैमरे और सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है।
इस नई Rolls Royce Ghost में कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ सेफ्टी फीचर्स की भी भरमार है। इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन फीचर के साथ लेदर सीट्स को शामिल किया है। इसमें एक नया प्लेटफॉर्म और चेसिस है। एक रोटरी डायल या वॉयस कमांड बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन को कंट्रोल कर सकता है।