कार

मुकेश अंबानी की नई कार में मिलेगी 360 डिग्री सेफ्टी! 7.95 करोड़ है कीमत, क्या आपने देखी ?

Mukesh Ambani New Car: इस नई सुपर लग्जरी कार में इंजन भी काफी दमदार है, यह मॉडल 6.75-लीटर V12 इंजन से लैस है जोकि 563hp की पावर और 820Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

May 24, 2023 / 09:01 am

Bani Kalra

Mukesh Ambani’s Rolls Royce Ghost EWB: वैसे तो अंबानी परिवार के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें हैं जिसमें रोल्स रॉयस भी शामिल हैं। और अब इनके गैराज में एक सेकेंड जनरेशन की रोल्स रॉयस घोस्ट को शामिल किया। आपको बता दें कि पेट्रा गोल्ड फिनिश वाली लग्जरी कार मुंबई की सड़कों पर नजर आई है। रोल्स रॉयस घोस्ट की कीमत 6.95 करोड़ रुपये से शुरू होती है। टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 7.95 करोड़ रुपये है। वीडियो में देखी गई नई पेट्रा गोल्ड रोल्स रॉयस घोस्ट एक ट्रैफिक सिग्नल को पार करती है।

इसे रात में एक बिल्डिंग से निकलते हुए भी देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नई जनरेशन सुपर लग्जरी कार को साल को 2020 में लॉन्च किया गया था, इसका EWB वेरिएंट अब अंबानी के गैराज की शोभा बढ़ा रहा है। एक्सटेंडेड व्हीलबेस वेरिएंट को स्टैंडर्ड V12 वेरिएंट में भी पेश किया जाता है।


IMAGE CREDIT: cartoq


ताकतवर है इसमें लगा इंजन:

इस नई सुपर लग्जरी कार में इंजन भी काफी दमदार है, यह मॉडल 6.75-लीटर V12 इंजन से लैस है जोकि 563hp की पावर और 820Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। सिर्फ 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। सेफ्टी फीचर्स में हेड-अप डिस्प्ले, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और 360 डिग्री कैमरा सिस्टम शामिल हैं।




अंबानी की यह नई कार अपनी सुपर कम्फर्ट के लिए जानी जाती है, इसमें नए एयर सस्पेंशन सिस्टम दिया है, इसमें एडवांस्ड साउंड इंसुलेशन दिया गया है। ‘साइलेंट सील’ टेक्नोलॉजी हाई स्पीड पर भी एक शांत इंटीरियर प्रदान करती है। इसमें व्हिस्पर मोड मिलता है जोकि शोर और वाइब्रेशन को का करता है। इस कार में सड़क की स्थिति का पता लगाने के साथ सस्पेंशन को एडजेस्ट करने के लिए कैमरे और सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है।


mukesh_ambani_new_rolls_royce.jpg



इस नई Rolls Royce Ghost में कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ सेफ्टी फीचर्स की भी भरमार है। इसमें हीटिंग और वेंटिलेशन फीचर के साथ लेदर सीट्स को शामिल किया है। इसमें एक नया प्लेटफॉर्म और चेसिस है। एक रोटरी डायल या वॉयस कमांड बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन को कंट्रोल कर सकता है।


 

Hindi News / Automobile / Car / मुकेश अंबानी की नई कार में मिलेगी 360 डिग्री सेफ्टी! 7.95 करोड़ है कीमत, क्या आपने देखी ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.