scriptमैदान हो या पहाड़ हर रास्ते को पार कर सकती हैं ये SUVS, ताकत है इनकी पहचान | Patrika News
कार

मैदान हो या पहाड़ हर रास्ते को पार कर सकती हैं ये SUVS, ताकत है इनकी पहचान

हमारे देश में suvs को बहुत पसंद किया जाता है। यही वजह है कि इस सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारें है। लेकिन इन कारों में कुछ कारें बेहद पॉपुलर हैं।

Aug 22, 2019 / 10:30 am

Pragati Bajpai

mahindra Thar
1/4

mahindra Thar - ऑफ रोडिंग और एडवेंचर के लिए महिंद्रा की ‘थार’ बेहद पापुलर है। थार में 4X4 ड्राइव मोड भी आता है। पॉवर की बात करें तो 9.59 लाख रुपये की कीमत वाली इस SUV में 2498cc का 4 सिलेंडर वाला CRDi डीजल इंजन लगा है जो 105bhp और 247Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा यह 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।

Isuzu D Max V-Cross
2/4

Isuzu D Max V-Cross- इसे खास तौर पर ऑफ रोडिंग क लिये बनाया गया है और आपको बता दें कि ये शहरी युवाओं को काफी पसंद आ रही है। इसमें 2499 cc का इंजन लगा है जो 132 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क देता है। इसमें स्पेस काफी बेहतर है और इसे कार्गो के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसुजू की कीमत 15.54 लाख रुपये है।

Force Gurkha
3/4

Force Gurkha- इसका डिजाइन ऑफ रोडिंग के लिए परफेक्ट है। कीमत की बात करें तो फोर्स गुरखा की कीमत 9.99 लाख रुपये से 13.30 लाख रुपये के बीच। इंजन की बात करें तो इसमें 2556 cc का चार सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो 85bhp और 230Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

महिंद्रा बोलेरो
4/4

महिंद्रा बोलेरो - महिंद्रा बोलेरो यह गाड़ी हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलती है । यही वजह है कि शहरों के मुकाबले गांवों में यह बेहद पॉपुलर है। इसमें पावरफुल 2523cc का डीजल इंजन लगा हैं जो 46.3 Kw की पावर और 195Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें फ्रंट में disc और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं और हाइड्रॉलिक क्लच दिये गये हैं। बोलेरो की एक्स-शोरूम कीमत 7.86 से 9.42 लाख रुपये तक है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / मैदान हो या पहाड़ हर रास्ते को पार कर सकती हैं ये SUVS, ताकत है इनकी पहचान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.