आज लॉन्च होगी Toyota Camry, इन खास फीचर्स से होगी लैस
पेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बीएएसएफ ने तैयार किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 में 43 फीसदी भारतीयों ने सफेद रंग की कार खरीदी। BAFS के एशिया प्रशांत के हेड चिहारु मतसुहारा के मुताबिक भारत में सफेद रंग की छोटी गाड़ियां सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं । इसकी सबसे बड़ी वजह हमारे देश की जलवायु है। भारत की जलवायु गर्म हैं और सफेद गाड़ियां आसानी से गर्म नहीं होती है।
सफेद के अलावा दूसरा नंबर ग्रे कलर का आता है इस रंग के भी हल्का होने के कारण लोग इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं सिल्वर रंग की कार भारतीयों को तीसरें नंबर पर पसंद आई।
Mahindra XUV300 की लॉन्चिंग डेट का हुआ ऐलान, Vitara Brezza और Nexon को देगी मात
इसके अलावा अन्य लोकप्रिय कारों में लाल रंग की कार को 9 प्रतिशत,नीला रंग की कार को सात प्रतिशत, जबकि काले रंग की कार को सिर्फ तीन प्रतिशत लोगों ने खरीदा।