scriptहर कोई खरीदना चाहता है इस रंग की कार, भारत में हैं सबसे ज्यादा पापुलर | most popular car colors in india | Patrika News
कार

हर कोई खरीदना चाहता है इस रंग की कार, भारत में हैं सबसे ज्यादा पापुलर

सफेद के अलावा दूसरा नंबर ग्रे कलर का आता है इस रंग के भी हल्का होने के कारण लोग इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं।

Jan 18, 2019 / 11:17 am

Pragati Bajpai

car

हर कोई खरीदना चाहता है इस रंग की कार, भारत में हैं सबसे ज्यादा पापुलर

नई दिल्ली: कार खरीदते समय हमारे दिमाग में बहुत सारी बातें आती है उनमें से एक बात जो सबके दिमाग में आती है वो हाै कार का कलर। कार खरीदना इंसान का सपना होता है और बड़ी रकम लगाने के बाद हर कोई सोचता है कि उसे उसका मनचाहा कलर मिले। कार के कलर को लेकर ग्राहक सबसे ज्यादा परेशान होेते हैं कि कौन से रंग की कार लें जो सुहाना भी लगे और अलग भी। और यही एख ऐसी समस्या है जिसका हल डीलर के पास भी नहीं होता ।

आज लॉन्च होगी Toyota Camry, इन खास फीचर्स से होगी लैस

पेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बीएएसएफ ने तैयार किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 में 43 फीसदी भारतीयों ने सफेद रंग की कार खरीदी। BAFS के एशिया प्रशांत के हेड चिहारु मतसुहारा के मुताबिक भारत में सफेद रंग की छोटी गाड़ियां सबसे ज्यादा खरीदी जाती हैं । इसकी सबसे बड़ी वजह हमारे देश की जलवायु है। भारत की जलवायु गर्म हैं और सफेद गाड़ियां आसानी से गर्म नहीं होती है।

सफेद के अलावा दूसरा नंबर ग्रे कलर का आता है इस रंग के भी हल्का होने के कारण लोग इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं सिल्वर रंग की कार भारतीयों को तीसरें नंबर पर पसंद आई।

Mahindra XUV300 की लॉन्चिंग डेट का हुआ ऐलान, Vitara Brezza और Nexon को देगी मात

इसके अलावा अन्य लोकप्रिय कारों में लाल रंग की कार को 9 प्रतिशत,नीला रंग की कार को सात प्रतिशत, जबकि काले रंग की कार को सिर्फ तीन प्रतिशत लोगों ने खरीदा।

Hindi News / Automobile / Car / हर कोई खरीदना चाहता है इस रंग की कार, भारत में हैं सबसे ज्यादा पापुलर

ट्रेंडिंग वीडियो