9 जुलाई को लॉन्च होगी Hyundai Kona, 482 किलोमी है माइलेज
5 साल तक के लिए लीज पर मिलती हैं कारें-
Hyundai अपनी एसयूवी (suv ) क्रेटा (hyundai creta ) के बेस वर्जन को पांच साल के लिए 17,642 रुपये के मंथली रेंटल पर ऑफर कर रही है। इस रकम में रोड टैक्स और जीएसटी शामिल है। अगर आप यह वर्जन खरीदने जाते हैं, तो आपको 2.73 लाख रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा। इसके अलावा आपको पांच साल के लिए 18,901 रुपये की ईएमआई (इक्वेटेड मंथली इंस्टॉलमेंट) देनी होगी।
सस्ती कारों में Renault की इस कार का जलवा बरकरार, 3 लाख यूनिट बेचकर बनाया रिकॉर्ड
कार बदलने वालों को पसंद आएगी स्कीम-
अगर आपको कार बदलने का शौक है यानि आप हर दूसरे-तीसरे साल कार बदलने का सोचते हैं तोलीजिंग प्रोग्राम आपके बेहद काम आ सकता है। ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के नेशनल सेल्स हेड विकास जैन के मुताबिक, “ ये लीजिंग डील्स उन कस्टमर्स को काफी पसंद आने वाली हैं, जो हर तीन-चार साल बाद कार बदलना चाहते हैं और मार्केट में मौजूद नए प्रॉडक्ट ड्राइव करना चाहते हैं।’
HYUNDAI के सभी मॉडल्स पर लागू है स्कीम-
इस स्कीम को लागू करने के लिए ह्यूंदै ने एएलडी ऑटोमोटिव इंडिया से हाथ मिलाया है। hyundai अपने सभी मॉडल्स को स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज, सैलरीड क्लास, वर्किंग प्रोफेशनल्स, कॉरपोरेट्स और पब्लिक सेक्टर कंपनियों के लिए लीज पर उपलब्ध हैं।
mahindra से लेकर Maruti तक सबकी है निगाहें- जहां एक ओर हुंडई अपने हर मॉडल को लीजिंग के लिए उपलब्ध करा रहा है वहीं, Mahindra अपने एसयूवी पोर्टफोलियो पर लीजिंग का ऑप्शन दे रही है। इसके अलावा मारुति भी लीजिंग के बिजनेस पर निगाह रखे हुए है।