कार

सनरूफ वाली कार के चक्कर में कट सकता है चालान, भूलकर भी न करें यह गलती

आजकल की गाड़ियों में कई नए और बेहतरीन फीचर मिलते हैं। इन्हीं में से एक फीचर सनरूफ भी है, जो यूथ को काफी पसंद आता है। पर कई बार इस फीचर के चक्कर में मुश्किल भी हो सकती है और आपका चालान भी कट सकता है। इससे बचने के लिए भूलकर भी एक गलती नहीं करनी चाहिए।

Feb 02, 2023 / 03:22 pm

Tanay Mishra

Car with sunroof

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, उसका असर भी हमारे चारों ओर बढ़ रहा है। आजकल टेक्नोलोडी का असर हर जगह देखा जा सकता है। गाड़ियों पर भी। बदलती और एडवांस हो रही टेक्नोलॉजी के चलते आजकल गाड़ियों में कई नए और शानदार फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स के कई फायदे होते हैं, पर कई बार इनकी वजह से परेशानी भी हो सकती है। कार में मिलने वाले शानदार फीचर्स में से ही एक सनरूफ (Sunroof) भी होता है। इससे कार को स्टाइलिश लुक तो मिलता है ही, साथ ही इसके और भी फायदे होते हैं। यूथ में यह फीचर काफी पॉपुलर है। पर कई बार इस फीचर की वजह से परेशानी भी हो सकती है।

कट सकता है चालान

सनरूफ की वजह से कई बार चालान भी कट सकता है। ऐसे में ड्राइविंग के दौरान सनरूफ वाली कार होने पर कभी भी एक गलती नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं उस गलती के बारे में।

चलती कार की सनरूफ से बाहर निकलना

चलती कार की सनरूफ करने से साफ़ हवा के साथ ही बेहतर लाइट भी कार के अंदर आती है। पर कुछ लोग, खासकर यूथ चलती कार की सनरूफ को ओपन करके इससे बाहर अपना सर बाहर निकाल लेते हैं। लोग कार की सीट पर खड़े होकर अपनी कमर से ऊपर का हिस्सा कार की सनरूफ से बाहर निकल लेते हैं। ये लोग ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि ऐसा करना बहुत ही कूल है। कुछ लोग तो कार की सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंटबाज़ी भी करते हैं। पर चलती कार की सनरूफ से ऐसे बाहर निकलना उनके लिए परेशानी की वजह बन सकता है। कई राज्यों की पुलिस ऐसा करने वाले लोगों का चालान काट रही है। ऐसे में चालान से बचने के लिए यह गलती करने से भी बचना चाहिए।


यह भी पढ़ें

Hero Motocorp का जनवरी में रहा जलवा कायम, बेची 3.57 लाख मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स

होता है काफी रिस्की


चलती कार की सनरूफ से बाहर निकलना काफी रिस्की भी होता है। कई बार ऐसा करते समय किसी चीज़ से टकराने या रोड के पत्थर के अचानक उछलकर आपके लगने की रिस्क भी होती है। ऐसा करने से दूसरों का ध्यान भी कई बार भटकता है और एक्सीडेंट होने की रिस्क रहती है।

यह भी पढ़ें

कार में Traction Control फीचर होता है बड़े काम का, जानिए इसके फायदे

संबंधित विषय:

Hindi News / Automobile / Car / सनरूफ वाली कार के चक्कर में कट सकता है चालान, भूलकर भी न करें यह गलती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.