इंजन आपको बता दें कि MG Hector में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल दिया गया है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। आपको बता दें कि इस कार के पेट्रोल इंजन में 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट का ऑप्शन भी दिया है। हाइब्रिड वेरिएंट में में सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
कीमत कीमत की बात करें तो Hector के स्टाइल और सुपर वेरिएंट पेट्रोल ( मैनुअल ट्रांसमिशन ) की कीमत 12.18 लाख और 12.98 लाख रुपये है। वहीं स्मार्ट और शार्प वेरिएंट ( ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ) की कीमत 15.28 लाख और 16.78 लाख रुपये है। अगर बात करें हाइब्रिड पेट्रोल इंजन सुपर, स्मार्ट और शार्प वेरिएंट की तो इसकी कीमत 13.58 लाख, 14.68 लाख और 15.88 लाख रुपये है। इस कार का अगर आप का डीजल खरीदते हैं तो आपको इसमें 4 वेरिएंट्स मिलते हैं जिनकी कीमत 13.18 लाख, 14.18 लाख, 15.48 लाख और 16.88 लाख रुपये है।