Brezza और EcoSport में कौन है पैसा वसूल माइलेज कार, जानें यहां
MG eZS की टक्कर Hyundai Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगी। इसके अलावा मारुति की वैगन आर इलेक्ट्रिक सिगंल चार्ज पर 200 किमी चलेगी, वहीं महिन्द्रा की एक्सयूवी300 फुल चाईज पर 400 किमी तक चलेगी। वहीं कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 20 लाख के आसपास होगी और सिंगल चार्ज में 300 किमी तक चलेगी। चलिए आपको बताते हैं कि माइलेज के अलावा MG मोटर्स की इस कार में क्या खासियत है।
इन कारणों से पैसा वसूल होगी इलेक्ट्रिक Maruti Wagon R, जानकर आप भी खरीदेंगे
पॉवर और बैट्री-
कंपनी ने अपनी eZS में जो भारत में लॉन्च होगी उसमें 52.5 kWh वाली लीथियम आयन बैटरी लगी होगी, जो सिंगल चार्ज में 400 किमी की दूरी तय करेगी। आपको बता दें कि इसके यूरोपियन मॉडल में 45.6 kWh वाली लीथियम आयन बैटरी लगी है, जो न्यू यूरोपियन ड्राइविंग साइकिल (एनईडीसी) के हिसाब से 355 किमी की दूरी तय कर सकती है। इस कार को डीसी चार्जर पर मात्र 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। वहीं एमजी की एसयूवी एसी वॉल सॉकेट पर चार्ज होने में 8 घंटे का वक्त लेगी। वहीं यह मात्र 3.1 सेकेंड में 0 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी।
6 एयरबैग और इस खास फीचर के साथ लॉन्च हुई फोर्ड एंडेवर फेसलिफ्ट, एक्सीडेंट में नहीं आएगी खरोंच
कीमत- कीमत की बात करें तो एमजी अपनी इस एसयूवी को 20 लाख रुपए के आसपास रखेगी।