कार

MG Hector हुई 61,000 रुपये तक महंगी! शामिल हुआ ये नया वेरिएंट, खरीदने से पहले देखिये नई कीमतें

MG Hector: अगर आप MG की गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ चुनिंदा मॉडल खरीदने के लिए अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। एमजी मोटर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से अपने प्रोडक्ट रेंज में चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

May 15, 2023 / 12:02 pm

Bani Kalra

MG Hector

MG Hector prices hiked: भारत में गाड़ियों के महंगे होने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार MG Hector की कीमत में इजाफा कर दिया है। अगर आप MG की गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ चुनिंदा मॉडल खरीदने के लिए अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं। एमजी मोटर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से अपने प्रोडक्ट रेंज में चुनिंदा मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। जिन मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है उनमें एस्टर, हेक्टर, हेक्टर प्लस और ग्लॉस्टर शामिल हैं। अगर आप हेक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं इसकी नई कीमतों के बारे में…



MG Hector की नई कीमतें:

एमजी हेक्टर के एंट्री-लेवल स्टाइल 1.5 टर्बो-पेट्रोल एमटी वेरिएंट की कीमत में 27,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई हैं, ऐसे में अब इस वेरिएंट की एक्स-शो रूम कीमत 15 लाख रुपये हो गई है। जबकि सभी डीजल वेरिएंट अब एक समान 61 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) महंगे हो गए हैं। डीजल वेरिएंट एसयूवी की कीमतें अब 22.12 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो गई हैं। MG Hector लाइनअप में शाइन वेरिएंट को फिर से पेश किया है। हेक्टर शाइन वेरिएंट में आपको मिलेगी , जिसकी कीमत 16.34 लाख रुपये,17.54 लाख रुपये और 18.59 लाख रुपये तय की गई हैं। इसमें आपको पेट्रोल एMT, पेट्रोल CVT और डीजल MTशामिल हैं।



लगातार बढ़ रही है बिक्री:

भारतीय बाजार में MG के गाड़ियों को खूब पसंद किया जाता है। कंपनी ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से मॉडल पेश कर रही है। कंपनी की SUVs बेस्ट इन क्लास फीचर्स को शामिल किया जाता है। पिछले साल MG ने एक लाख कारों की ब्रिकी का माइलस्टोन पार किया था, वहीं एमजी ने 2019 में हेक्टर कार के साथ भारतीय बाजार में एंट्री मारी थी, जिसके बाद से लोगों को कार काफी पसंद आने लग गई।

यह भी पढ़ें

कम्फर्ट के साथ मिलेगी बेहतर ग्रिप, बाइक के लिए खास हैं अपोलो ये टायर्स



Hindi News / Automobile / Car / MG Hector हुई 61,000 रुपये तक महंगी! शामिल हुआ ये नया वेरिएंट, खरीदने से पहले देखिये नई कीमतें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.