MG Hector में तीन पावरट्रेन विकल्प – 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड और 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा।
पेट्रोल इंजन समान 1451cc, फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ आएगा जो 141bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, हाइब्रिड वेरिएंट में बेल्ट स्टार्टर जनरेटर, एक 48V बैटरी और रीजनरेटिव ब्रेकिंग और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।
Hector hybrid का ARAI सर्टिफाइड माइलेज 15.81 kmpl, पेट्रोल का 14.16 kmpl (मैनुअल) और 13.96 kmpl (DCT) ऑटोमैटिक मॉडल का है। डीजल मॉडल के लिए MG Hector में फिएट वाला 2.0 लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड ऑयल बर्नर दिया गया है जो 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है और यह ARAI सर्टिफाइड 17.41 kmpl का माइलेज देती है।
Renault Triber की लॉन्चिंग के बाद EV लॉन्च करेगी कंपनी बुकिंग एमजी हेक्टर की बुकिंग 4 जून से शुरू है। कंपनी ने इसकी बुकिंग राशि 50 हजार रुपये रखी है। लॉन्चिंग के बाद कंपनी की 70 डीलरशिप्स पर इसकी डिलिवरी जल्द शुरू हो जाएगी। एमजी हेक्टर 4 वेरिएंट- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में आएगी। इनमें स्टाइल बेस वेरियंट, जबकि शार्प टॉप वेरियंट होगा।
Triumph Rocket 3 TFC बाइक का इंजन किसी SUV को भी कर देगा फेल कीमत हेक्टर के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 11.90 लाख और डीजल मॉडल की शुरुआती कीमत 12.90 लाख रुपये रहने की उम्मीद है।