कार

Mercedes AMG E53 Cabriolet: मर्सिडीज़ की नई लग्ज़री कार हुई भारत में लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी

Mercedes’s New Car Launch In India: लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ ने आज अपनी नई लग्ज़री में लॉन्च कर दी है। Mercedes AMG E53 Cabriolet नाम की यह कार एक कन्वर्टिबल लग्ज़री कार है और शानदार फीचर्स से लैस है।

Jan 06, 2023 / 02:51 pm

Tanay Mishra

Mercedes AMG E53 Cabriolet

जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ (Mercedes) की धूम पूरी दुनिया में है। दुनियाभर में लोग मर्सिडीज़ की लग्ज़री गाड़ियों के फैन हैं। मर्सिडीज़ की गाड़ियों की दीवानगी भारत में भी कम नहीं है। भारत में लोग मर्सिडीज़ की गाड़ियाँ खरीदना स्टेटस सिम्बल मानते हैं। कंपनी का मार्केट बड़े लेवल पर देश में फैला हुआ है। आज शुक्रवार, 6 दिसंबर को कंपनी ने अपनी नई लग्ज़री कार देश में लॉन्च कर दी है। Mercedes AMG E53 Cabriolet के नाम की इस कार को कंपनी ने कन्वर्टिबल अवतार में लॉन्च किया है। देशभर के कार लवर्स में इस लॉन्च से ज़बरदस्त उत्साह है।

बेहतरीन लुक के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

मर्सिडीज़ की यह कन्वर्टिबल लग्ज़री कार एक 2 डोर, 4 सीटर सेडान कार है। कंपनी ने इस कार में पैनअमेरिकाना को वर्टिकल स्लैट्स के साथ LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स के साथ पेश किया है। इसमें 19 इंच के व्हील्स मिलते हैं, जिन्हें 20 इंच व्हील्स में अपग्रेड भी किया जा सकता है।

स्पोर्टी लुक वाली इस कार में 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्लैट बॉटम AMG स्टीयरिंग व्हील, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, एम-बक्स-कनेक्टेड कार टेक, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, व्हील, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और दूसरे कई शानदार और एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।


यह भी पढ़ें

Mercedes की Tesla को टक्कर देने की तैयारी, 8 हज़ार करोड़ में तैयार किया जाएगा चार्जिंग नेटवर्क



दमदार पावरट्रेन

मर्सिडीज़ की इस नई लग्ज़री कार में 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलता है। इससे कार को 429 bhp पावर और 520 Nm टॉर्क मिलता है। इस इंजन में एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर भी लगा है, जिससे 21 bhp एक्स्ट्रा पावर और 249 Nm एक्सट्रा टॉर्क जनरेट होता है। इस कार में 9-स्पीड डुअल -क्लच गियरबॉक्स ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। यह शानदार लग्ज़री कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ सकती है।

कितनी कीमत करनी होगी खर्च?

Mercedes AMG E53 Cabriolet को खरीदने के लिए 1.3 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में दिसंबर 2022 में हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रिकॉर्ड सेल, 86% का इजाफा

Hindi News / Automobile / Car / Mercedes AMG E53 Cabriolet: मर्सिडीज़ की नई लग्ज़री कार हुई भारत में लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.