देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी फैमिली कार XL6 को अब CNG अवतार में लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है और अब CNG ऑप्शन में आने के बाद इसकी बिक्री में भी इजाफा होने की उम्मीद है। CNG सेगमेंट में सबसे बड़ा पोर्टफोलियो मारुति सुजुकी के पास है।XL6 कैप्टन सीट्स के सतह आती है और इसमें बेहतर स्पेस मिलता है। साथ ही साथ इसका बोल्ड डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है। अगर आप इसका CNG वर्जन खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते हैं कीमत से लेकर फीचर्स तक के बारे में…
कीमत और माइलेज
XL6 CNG मॉडल में 1.5 लीटर फोर सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड डुअलजेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो यह 26.32 km/kg की माइलेज देती है।XL6 CNG को केवल Zeta वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसकी एक्स-शो रूम कीमत 12.24 लाख है। XL6 CNG कार को मासिक सब्सक्रिप्शन पर भी खरीद सकते हैं। 30,821 रुपये से मासिक सब्सक्रिप्शन फीस की शुरुआत है।
सेफ्टी फीचर्स
XL6 CNG विकल्प के साथ लॉन्च होने वाली पहली प्रीमियम MPV बन गई है। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स, Disc brakes जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस गाड़ी की बिक्री Nexa डीलरशिप से होगी।