नई मारुति XL6 में नया K15C डुअल-जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 बीएचपी की अधिकतम पावर और 136.8 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मारुति सुजुकी XL6 को पैडल शिफ्टर्स से लैस 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। बता दें, Maruti XL6 2022 कंपनी की पहली कार होगी जो वेंटिलेटिड फ्रंट ड्राइवर और को-पैसेंजर सीटों के साथ ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी। 2022 Maruti Suzuki XL6 को Zeta, Alpha और Alpha Plus वैरिएंट में उतारा गया है। वहीं यह कार छह कलर विकल्प सेलेस्टियल ब्लू, ब्रेव खाकी, आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंड्योर ग्रे, ऑपुलेंट रेड और स्प्लेंडिड सिल्वर में सेल की जाएगी।
ये भी पढ़ें : BMW 7 Series : Private Jet की तरह सीटें और Theater जैसी 8k स्क्रीन के साथ पेश हुई ये खूबसूरत कार, देखते ही हो जाएंगे फैन
माइलेज पर अपडेट
Maruti Ertiga 2022 के 7-सीटर सेटअप के विपरीत, Nexa XL6 में 6-सीटर केबिन सेटअप दिया गया है, इसमें बीच की पंक्ति में कैप्टन सीटें मिलती हैं। वहीं अर्टिगा की तुलना में इसका स्टाइल प्रीमियम है। हालांकि, वेंटिलेटेड सीटों के अलावा बाकी फीचर्स और मैकेनिकल समान हैं। नई मारुति सुजुकी के माइलेज को लेकर कंपनी क्लेम कर रही है, कि यह पेट्रोल एमटी पर 20.97 किमी/लीटर और (AT) पर 20.27 किमी/लीटर तक का माइलेज देने मेंं सक्षम होगी।
सुरक्षा का कंपनी ने रखा खास ख्याल
अन्य फीचर्स की बात करें तो Maruti XL6 में 360 डिग्री व्यू कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले (जो ग्लास स्क्रीन पर नेविगेशन, स्पीड, इंजन RPM और सिंबल जैसे डिटेल्स दिखाएगा) दिया जाएगा। इसमें एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, TPMS, Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ एक नया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और इन-बिल्ट Suzuki Connect टेलीमैटिक्स के साथ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, एक हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सुरक्षा फीचर्स को भी शामिल किया गया है।