लुक और डिजाइन- इस एमपीवी में तीन लाइन में 6 सीटें होंगी। इनमें दूसरी लाइन में कैप्टन चेयर्स दिए जाने की उम्मीद है। वहीं इस कार का इंटीरियर अपमार्केट होगा और इसमें प्रीमियम डैशबोर्ड लेआउट देखने को मिलेगा। एमपीवी में कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स की भी लंबी लिस्ट होगी। ये कार 21 अगस्त को लॉन्च होगी।
इंजन और स्पेसीफिकेशन- मारुति की नई 6 सीटर एमपीवी ( mpv ) में Ciaz और अर्टिगा ( Ertiga ) में दिया गया K15B 1.5-पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 104PS का पावर और 138Nm टॉर्क जनरेट करता है। माना जा रहा है कि नई कार में यह इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स वाला होगा। ऐसी संभावना है कि नई कार में डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा, क्योंकि मारुति पहले ही अप्रैल 2020 से डीजल कारें बंद करने की घोषणा कर चुकी है। इस नई कार की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।