सस्ती Alto नहीं बल्कि ये सेडान कार बनी लोगों की पहली पसंद
आपको बता दें कि Ldi इस फैमिली कार का सबसे सस्ता डीजल वेरियंट था। मारुति अर्टिगा की कुछ शहरों में काफी डिमांड है। इस वजह से इसके मिड और टॉप मॉडल्स का वेरियंट पीरियड करीब 6 महीने तक पहुंच गया है।एलडीआई वेरियंट बंद होने के बाद अब VDi मारुति अर्टिगा का एंट्री लेवल डीजल वेरियंट होगा।
Audi के फीचर्स से लैस honda की ये सस्ती कार देगी 26 का माइलेज, 7 मार्च को होगी लॉन्च
फीचर्स-अर्टिगा के VDi वेरियंट में LDi वाले फीचर्स के अलावा यूएसबी के साथ 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, Aux और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल्स, सेकंड रो की सीट के लिए सेंटर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट्स, रिमोट कीलेस एंट्री और 12V चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें-दुबई के शेख ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी SUV, जानें कैसे बनी ये अनोखी कार
आपको बता दें कि बंद हुए ldi वेरिएंट में कंपनी ने म्यूजिक सिस्टम नहीं दिया गया था। वहीं Ldi वेरिएंट की कीमत 8.85 लाख थी तो वहीं VDi वेरियंट की कीमत 9.56 लाख रुपये है।