डिजाइन की बात करें तो इसे पहले की तरह टॉल बॉय डिजाइन दिया गया है लेकिन इस बार इसके लुक्स में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। कार के फ्रंट में क्रोम बार स्प्लिट ग्रिल और बड़े हेडलैंप दिए गए हैं। इसके अलावा बोनट को भी पहले से ऊंचा बनाया गया है जो क्रैश टेस्ट में बेहतर परफॉर्म करने में मददगार होगा।
डायमेंशन की बात करें तो नई वैगनआर की लंबाई 3,655 mm, चौड़ाई 1,620 mm और ऊंचाई 1,675 mm है। यानी ये पुराने मॉडल से 56 mm ज्यादा लंबी, 130 mm ज्यादा चौड़ी है। लेकिन ऊंचाई के मामले में ये 25 mm छोटी है।
इसका व्हीलबेस भी 35 mm बढ़ाया गया है जिससे अब यह 2,435 mm का हो गया है। इसके वजन को भी पहले से कम कर दिया गया है। अब यह 65 kg कम वजनी है। इसके बेस वैरिएंट LXi का वजन 805 kg है।