एक ऑनलाइन मीडिया प्रकाशन से बात करते हुए, मारुति सुजुकी के Chief Technology Officer सीवी रमन ने खुलासा किया है कि कंपनी हल्के हाइब्रिड वाहनों को पेश करेगी, इसके बाद मजबूत हाइब्रिड और ईवी को देश में लॉन्च किया जाएगा। यह बात यहीं खत्म नहीं होती है, रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अप्रैल 2023 से पहले पूरे लाइनअप को E20 ईंधन से लैस करेगी। बता दें, E20 ईंधन 20% इथेनॉल के साथ मिश्रित पेट्रोल है, और सरकार का लक्ष्य 2025 तक पेट्रोल में 20% इथेनॉल को मिलाकर सेल करना है। इस लक्ष्य पर मारुति ने आपने वाहनों को पहले ही अपडेट करना शुरू कर दिया है।
हाल ही में कंपनी ने अपडेटेड Ertiga और XL6 MPV में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पेश की है। अगर रिपोर्टों पर विश्वास किया जाए, तो नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी ब्रेज़ा देश में हाइब्रिड तकनीक प्राप्त करने वाला ब्रांड का पहला मॉडल हो सकता है। माइल्ड हाइब्रिड तकनीक की तुलना में, मजबूत हाइब्रिड सिस्टम में स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ बड़ी क्षमता वाली बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर होती है।
मारुति की तरफ से ईवी पर बयान में कहा गया कि लोकलाइजेशन भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत को कम करने में मदद करेगा। और मजबूत हाइब्रिड तकनीक इलेक्ट्रिक कारों के लोकलाइजेशन को प्राप्त करने में मदद कर सकती है क्योंकि दोनों पावरट्रेन आपस में कई घटकों को साझा करते हैं। बताते चलें, कि भविष्य में बलेनो, अर्टिगा, ब्रेज़ा और सियाज़ सहित अपने मौजूदा मॉडलों के सीएनजी वेरिएंट भी लाएगी।