मारुति से लेकर महिंद्रा की 7 सीटर कारें:
देश की बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा का 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च कर सकती है। नये मॉडल में सीटिंग ले-आउट ही अलग होगा बाकी सब मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा। नए मॉडल की कीमत भी ज्यादा होगी। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा भी अपनी पॉपुलर एसयूवी बोलेरो नियो का 7 और 9 सीटर ऑप्शन के साथ आ सकती है। यानी इमें आपको कफी अच्छा पेस मिलने वाला है। इसके अलावा टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर SUV सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल इस साल लॉन्च कर सकती है, जिसमें कई बड़े बदलाव किये जा सकते हैं।
डस्टर का होगा कमबैक:
इतना ही नहीं सिट्रोएन अपनी सस्ती हैचबैक C3 का एयरक्रॉस को भी पेश करेगी, इसके अलावा इसके डिजाइन पर भी काफी काम किया जा सकता है अथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किये जायेंगे। इस साल रेनो भी अपनी पॉपुलर एसयूवी डस्टर को एक बार फिर भारत में लॉन्च करेने जा रही है जोकि 7 सीटर में आएगी, इअसा कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है। इतना ही नहीं अगले कुछ दिनों में हुंडई अपनी अल्कजार का फेसलिफ्टेड मॉडल भी पेश कर सकती जोकि नए इंजन के साथ आएगा।
7 सीटर कोरोला क्रॉस की एंट्री:
टोयोटा अपनी 7 सीटर कोरोला क्रॉस एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। जबकि निसान नई 7 सीटर एसयूवी एक्स-ट्रेल की कीमत का खुलासा जल्द कर सकती है। निसान भी ट्राइबर बेस्ड एक नया मॉडल लेकर आ रही है। होंडा मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में इस साल नई कार लॉन्च कर सकती है, जो कि 7 सीटर होगी।
11.50 लाख में लॉन्च हुई नई Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलेगी 320km