कार

6 सीटर Maruti Suzuki XL6 हुई लॉन्च , कीमत 9.79 लाख रुपए

mpv सेगमेंट में तहलका मचाएगी मारुति एक्सएल6 , Maruti Suzuki XL6 कंपनी की प्रीमियम MPV है और इसे अर्टिगा का 6 सीटर वर्जन माना जा रहा है।

Aug 21, 2019 / 04:20 pm

Pragati Bajpai

नई दिल्ली: Maruti Suzuki की अर्टिगा बेस्ड 6 सीटर XL6 का इतंजार आज खत्म हो गया है । कंपनी ने आज 9.79 लाख रुपए की शुरूआती कीमत पर ये कार लॉन्च कर दी है । मारुति एक्सएल6 एक प्रीमियम 6 सीटर एमपीवी है तथा कंपनी ने इसे दो वेरिएंट अल्फा व जीटा वैरिएंट में उतारा है। आपको बता दें कि कंपनी ने अल्फा के ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 11.46 लाख रुपए है। अन्य प्रीमियम कारों की तरह मारुति सुजुकी इस नई एमपीवी को नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेचने वाली है तथा अर्टिगा की बिक्री एरिना शोरूम से जारी रहेगी।

मिलेंगे 4 वेरिएंट- इसे चार वैरिएंट जीटा मैन्युअल (9.79 लाख), जीटा ऑटोमेटिक (10.89 लाख), अल्फा मैनुअल (10.36 लाख) तथा अल्फा ऑटोमैटिक (11.46 लाख) में लाया गया है।

लुक्स- एक्सएल6 ( Maruti Suzuki XL6 ) में ये कार देखने में अर्टिगा से कहीं ज्यादा प्रीमियम नजर आती है । खास तौर पर मारुति एक्सएल6 में नई हेडलैंप क्लस्टर में एलईडी डीआरएल व प्रोजेक्टर लाइट हो गयी है। बड़ी ग्रिल और प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ दिया गया नए डिजाइन का बंपर कार के फ्रंट लुक को शानदार बनाता है। ग्रिल के बीच में लंबी क्रोम पट्टी है, जो हेडलाइट यूनिट में दिए गए एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) में मिलती है। एक्सएल6 में रूफ रेल्स भी दिए गए हैं।

5 लाख से कम कीमत में लॉन्च हुई Hyundai Grand i10 Neos, 1 लीटर में चलेगी 26 किमी

 

इंटीरियर की बात करें तो इस कार में 3 लाइन में 6 सीटें मिलेंगी। मारुति सुजुकी ने नई एक्सएल6 प्रीमियम एमपीवी के इंटीरियर को आल ब्लैक थीम पर रखा है। इसके डैशबोर्ड, सीट, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील सहित अधिकतर चीजों को ब्लैक रंग में रखा गया है। इसमें सिल्वर रंग का भी प्रयोग किया गया है जो इंटीरियर को और प्रीमियम लुक देता है। इसके अलावा इस प्रीमियम कार में नया स्मार्टप्ले स्टूडियो इन्फोटेनमेंट सिस्टम, हाइट अजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर वॉशर/वाइपर जैसे फीचर्स होंगे। टॉप वेरियंट में रिवर्स कैमरा, लेदर सीट्स और क्रूज कंट्रोल की सुविधा भी मिलेगी।

सुरक्षा के लिहाज से इस प्रीमियम एमपीवी में एबीडी के साथ एबीएस, डुअल एयरबैग, इंजन इम्मोबिलाइजर, कई एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट सहित सभी अनिवार्य फीचर्स दिए है।

Renault Kwid को टक्कर देगी Maruti Espresso, टेस्टिंग के दौरान नजर आई

इंजन- मारुति एक्सएल6 में 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन होगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप होगा। माना जा रहा है कि मारुति इसमें 1.5-लीटर वाले डीजल इंजन का ऑप्शन भी दे सकती है।

Hindi News / Automobile / Car / 6 सीटर Maruti Suzuki XL6 हुई लॉन्च , कीमत 9.79 लाख रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.