कार

Maruti Suzuki ने अपनी वेबसाइट से हटाई यह कार, जानिए किसने ली इसकी जगह

मारुति सुज़ुकी ने हाल ही में अपनी वेबसाइट से S-Cross कार को हटा लिया है। यह कार देश में कंपनी की Nexa डीलरशिप का हिस्सा थी।

Oct 12, 2022 / 12:15 pm

Tanay Mishra

Maruti Suzuki S-Cross

देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी वेबसाइट से एस-क्रॉस (S-Cross) कार को हटा लिया है। कंपनी की यह क्रॉसओवर कार देश में नेक्सा (Nexa) डीलरशिप का एक हिस्सा थी। इस क्रॉसओवर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी (Subcompact SUV) की जगह एक दूसरी कार ने कंपनी की वेबसाइट पर जगह ले ली है।


किस कार ने ली जगह?

मारूति सुज़ुकी के अपनी वेबसाइट से एस-क्रॉस को हटाने के बाद इसकी जगह एक नई कार ने ले ली है। कंपनी ने एक क्रॉसओवर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को हटाकर इसकी जगह दूसरी क्रॉसओवर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) को दे दी है।


यह भी पढ़ें :- देश में लॉन्च हुई नई एडवेंचर बाइक, बेहतरीन फीचर्स और कीमत है इतनी

क्या है एस-क्रॉस को हटाने की वजह?

पिछले कुछ समय से ही अटकलों का बाज़ार गर्म था कि कंपनी कुछ समय में ही इस कार का देश में उत्पादन बंद कर सकती है। जब कंपनी ने इसे लॉन्च किया था तो उसे यह उम्मीद थी कि यह कार मार्केट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में धूम मचा देगी। कंपनी इसी सेगमेंट में हुंडई (Hyundai) की लोकप्रिय क्रॉसओवर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा (Creta) को भी टक्कर देना चाहती थी। पर कंपनी को इसमें सफलता नहीं मिली। इसी वजह से पिछले कुछ समय से इस कार के आगे के उत्पादन को बंद करने की अटकले लगाई जा रही थी। ऐसे में कंपनी के इसे अपनी वेबसाइट से हटाने के बाद ये अटकलें और भी तेज़ हो गई हैं।

यह भी पढ़ें :- दिवाली पर यह कंपनी दे रही है नई कार पर 1 लाख तक के ऑफर्स, जल्द उठाएं फायदा

Hindi News / Automobile / Car / Maruti Suzuki ने अपनी वेबसाइट से हटाई यह कार, जानिए किसने ली इसकी जगह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.