इसी साल लॉन्च हो सकती है मारुति सुज़ुकी नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट मौजूदा मॉडल का एक अपडेटेड वर्ज़न होगा। कुछ समय पहले ही इस कार को रोड टेस्टिंग के दौरान भी देश में देखा जा चुका है। हालांकि रोड टेस्टिंग के दौरान यह कार कवर से ढंकी हुई थी। तभी से इसके जल्द ही लॉन्च होने के कयास लगाए जाने लगे हैं।
Maruti Suzuki ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, भारत में बेचीं 2.5 करोड़ गाड़ियाँ
नए और अपडेटेड बदलावों के साथ किया जाएगा पेश रिपोर्ट के अनुसार नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट में नई और अपडेटेड डिज़ाइन देखने को मिलेगी। इसमें कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ मौजूदा मॉडल से अलग इंटीरियर भी देखने को मिलेगा। इसमें मज़बूती के लिए ज़्यादा मज़बूत स्टील का इस्तेमाल किया जाएगा। इतना ही नहीं, इस नई हैचबैक में मौजूदा मॉडल से कई ज़्यादा फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
इंजन
रिपोर्ट के अनुसार नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट में दो इंजन ऑप्शंस मिल सकते हैं इनमें एक 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा माइल्ड हाइब्रिट सिस्टम से लैस 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन।
माइलेज में होगा सुधार
कंपनी का मानना है कि नेक्स्ट जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट का माइलेज मौजूदा मॉडल से बेहतरीन होगा। रिपोर्ट के अनुसार इस नई स्विफ्ट में 35-40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है। इससे पेट्रोल की खपत तो कम होगी ही, साथ ही पैसों की भी बचत होगी।