नई मारुति एक्सएल6 के डिजाइन अर्टिगा एमपीवी से ही मिलता जुलता रखा गया है, इसके साइड हिस्से में शानदार ब्लैक बॉडी क्लैडिंग दिए गए है। इसमें वर्तमान मॉडल की ही तरह 15 इंच के अलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है, हालांकि इसे ब्लैक रंग में रखा गया है।
2030 तक नहीं पूरा हो पाएगा सरकार का इलेक्ट्रिक व्हीकल्स वाला सपना, ये है बड़ी वजह
इस क्रॉसओवर वर्जन में नई बेहतर डिजाइन वाले हेडलैंप, फॉग लैंप हाउसिंग, ग्रिल व बॉडी कलर बंपर दिए जा सकते है। नई मारुति एक्सएल6 में सामने ग्रिल का आकार बदला जाने वाला है। इसके रूफ रेल्स के बेस , साइड स्कर्ट, मिरर को ब्लैक रंग में रखा गया है।
इंजन – नई मारुति एक्सएल6 में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा, यह इंजन 104.7 बीएचपी का पॉवर व 138 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वर्तमान मॉडल में इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 4 स्पीड ऑटोमेटिक वेरिएंट दिया गया है।
यह आगामी 1 अप्रैल 2020 से देश के कारों में लगे होने अनिवार्य कर दिए जाएंगे, इसलिए पहले से ही इसे अपडेटेड इंजन के साथ उतारा रही है।
यह एमपीवी कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेची जाएगी। मारुति 21 अगस्त को इस नई कार को लॉन्च करने वाली है।