16 फरवरी को होगी इंडोनेशिया में लॉन्च
मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा का कमाल अब सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि भारत के बाहर भी देखने को मिलेगा। हाल ही में आई जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस शानदार कार को इंडोनेशिया में लॉन्च करने वाली है। मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा 16 फरवरी को इंडोनेशिया में लॉन्च होगी। लॉन्च के समय ही मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा की इंडोनेशिया में कीमत का खुलासा भी किया जाएगा।
60 से ज़्यादा देशों में होगी एक्सपोर्ट
सिर्फ इंडोनेशिया ही नहीं, मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा को 60 से ज़्यादा देशों में लॉन्च करने की तैयारी है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले समय में मिडल ईस्ट देशों, एशिया के दूसरे देशों, लैटिन अमरीका, अफ्रीका और अन्य कई देशों में मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा को एक्सपोर्ट किया जाएगा।
Citroën जल्द लॉन्च कर सकती है देश में नई 7-सीटर Berlingo, Maruti Suzuki Ertiga को मिलेगी टक्कर
मिलते हैं शानदार फीचर्स मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा में शानदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक्सेसरी पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, क्रूज़ कंट्रोल, कीलैस एंट्री, पैनोरैमिक सनरूफ, फ्रंट एंड रियर यूएसबी चार्जर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
मारुति सुज़ुकी ग्रैंड विटारा में 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के दो ऑप्शंस मिलते हैं। इस कार में सीएनजी इंजन का ऑप्शन भी मिलता है। समें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है।