कार

30000 रुपये महंगी हुई Maruti Grand Vitara, शोरूम जाने से पहले यहां देखें नई प्राइस लिस्ट

Grand Vitara Price Hike: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर SUV ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अब अब आपको इस गाड़ी को खरीदने के लिए जेब थोड़ी ज्यादा ही ढीली करनी पड़ेगी।

Apr 06, 2023 / 08:33 am

Bani Kalra

Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti Grand Vitara price hike: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर SUV ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अब अब आपको इस गाड़ी को खरीदने के लिए जेब थोड़ी ज्यादा ही ढीली करनी पड़ेगी। कंपनी ने ग्रैंड विटारा की कीमत में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। दाम बढ़ने के बाद अब ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू हो रही है। बेस मॉडल Sigma 1.5 MT के दाम में 25,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मारुति ग्रैंड विटारा के काफी सारे वेरिएंट्स के दाम में महज 2,000 रुपये की ही बढ़ोतरी की गई है। यह गाड़ी मारुति सुजुकी के प्रीमियम डीलरशिप NEXA पर बिकती है। ग्रैंड विटारा पर वैसे ही लंबी वेटिंग चल रही है ऐसे में महंगी होने के बाद इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा।



मारुति ग्रैंड विटारा के माइल्ड हाइब्रिड की नई कीमतें

Grand Vitara Sigma 1.5 MT: 25,000 रुपये महंगी
नई कीमत 10.70 लाख रुपये

Grand Vitara Delta 1.5 MT: 20,000 रुपये महंगी
नई कीमत 12.10 लाख रुपये

Grand Vitara Zeta 1.5 MT: 2,000 रुपये महंगी
नई कीमत 13.91 लाख रुपये

Grand Vitara Alpha 1.5 MT: 2,000 रुपये महंगी
नई कीमत 15.41 लाख रुपये

Grand Vitara Alpha 1.5 MT DT: 2,000 रुपये महंगी
नई कीमत 15.57 लाख रुपये

Grand Vitara Alpha 4WD 1.5 MT: 2,000 रुपये महंगी
नई कीमत 16.91 लाख रुपये

Grand Vitara Alpha 4WD 1.5 MT DT: 2,000 रुपये महंगी
नई कीमत 17.07 लाख रुपये

Grand Vitara Delta 1.5 AT: 20,000 रुपये महंगी
नई कीमत 13.60 लाख रुपये

Grand Vitara Zeta 1.5 AT: 2,000 रुपये महंगी
नई कीमत 15.41 लाख रुपये

Grand Vitara Alpha 1.5 AT: 2,000 रुपये महंगी
नई कीमत 16.91 लाख रुपये

Grand Vitara Alpha 1.5 AT DT: 2,000 रुपये महंगी
नई कीमत 17.07 लाख रुपये





मारुति ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और सीएनजी वेरिएंट्स की नई कीमतें

Grand Vitara Strong Hybrid Zeta+ 1.5 CVT: 30000 रुपये महंगी
नई कीमत 18.29 लाख रुपये

Grand Vitara Strong Hybrid Zeta+ 1.5 CVT DT VT: 30000 रुपये महंगी
नई कीमत 18.45 लाख रुपये

Grand Vitara Strong Hybrid Zeta+ 1.5 CVT: 30000 रुपये महंगी
नई कीमत 19.79 लाख रुपये

Grand Vitara Strong Hybrid Zeta+ 1.5 CVT DT: 30000 रुपये महंगी
नई कीमत 19.95 लाख रुपये

Grand Vitara Delta CNG 1.5 MT: 20000 रुपये महंगी
नई कीमत 13.05 लाख रुपये

यह भी पढ़ें

Honda की इस फैमिली कार ने पूरे किये 10 साल

Hindi News / Automobile / Car / 30000 रुपये महंगी हुई Maruti Grand Vitara, शोरूम जाने से पहले यहां देखें नई प्राइस लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.