कार

75000 के पार हुई 28km की माइलेज देने वाली Maruti की इस SUV की बुकिंग, 7 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड

Maruti Grand Vitara आते भारत में ही हिट साबित हुई है,लगातार इसके ग्राहकों की डिमांड बढ़ रही है। क्रेटा और सेल्टोस के बाद यह देश में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी बन गई।

Nov 11, 2022 / 09:05 pm

Bani Kalra

 

Maruti Grand Vitara आते भारत में ही हिट साबित हुई है,लगातार इसके ग्राहकों की डिमांड बढ़ रही है। क्रेटा और सेल्टोस के बाद यह देश में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी बन गई। लगातार इसकी बुकिंग बढ़ रही है। जुलाई में इसकी बुकिंग शुरू ही थी और अब तक इसे 75,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं । जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Grand Vitara के अलग-अलग वैरियंट में सबसे ज्यादा डिमांड हाइब्रिड वैरियंट की है और 35 प्रतिशत डिमांड इसी वैरियंट की रही है। आइये जानते हैं Grand Vitara के किस वैरियंट पर है कितनी डिमांड…

Maruti Grand Vitara के किस वैरियंट पर कितना है वेटिंग पीरियड

 

 

28kmpl की है माइलेज

इंजन की बात करें, तो नई ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर TNGA पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 91bhp की पावर और 122Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें इंटेलेगेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नाम का स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड मोटर है, जो 114bhp का पावर और 141Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट को जोड़ा गया है। साथ ही, इसमें मैनुअल वर्ज़न्स के साथ ऑलग्रिप AWD सिस्टम ऑफ़र किया जा रहा है। इसमें ECVT यूनिट को जोड़ा गया है, जो 27.97 KMPL की माइलेज देता है। इस माइलेज के साथ यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करनी SUV बन गई है।

 

 

जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

Grand Vitara में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इनमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, गाड़ी के सभी टायर्स में कितनी हवा है इसकी भी जानकारी मिलती है और इस जानकारी को आप कार में लगी स्क्रीन पर देख सकते हैं।

Hindi News / Automobile / Car / 75000 के पार हुई 28km की माइलेज देने वाली Maruti की इस SUV की बुकिंग, 7 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.