कार

Maruti Suzuki Fronx खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा इसकी माइलेज पर भी डालें नजर, जल्द होगी लॉन्च

FRONX: मारुति सुजुकी ने इस साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी क्रॉस ओवर कार फ्रोंक्स(Fronx)को पेश किया था। इसके कुछ फीचर और माइलेज की जानकारी सामने आई है।

Apr 06, 2023 / 02:50 pm

Bani Kalra

Maruti Suzuki Fronx: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस साल जनवरी में ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी क्रॉस ओवर कार फ्रोंक्स (Fronx) को पेश किया था। जिस सेगमेंट में यह कार आई है वो सेगमेंट भारत में बहुत ज्यादा कामयाब नहीं है और इससे पहले मारुति की एस-क्रॉस और मौजूदा इग्निश भी कोई बहुत बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई। इतना ही नहीं अन्य कार कंपनियों ने भी इसी सेगमेंट में हाथ आजमाया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। और यह बात सेल्स नंबर के आधार पर है। खैर फ्रोंक्स (Fronx)अब जल्द ही भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। हालाकि इसकी कीमत को लेकर कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं मिली है। लेकिन इसके कुछ फीचर और माइलेज की जानकारी सामने आई है।



15,000 से ज्यादा मिल चुकी हैं बुकिंग्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Maruti Fronx को अब तक 15,000 से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी हैं। ये कंपनी के प्रीमियम हैचबैक कार मारुति बलेनो पर बेस्ड एसयूवी है। यह दो इंजन ऑप्शन में आएगी जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होगा। Fronx में मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। आइये नीचे देखते हैं इसकी माइलेज।

Maruti Fronx 1.2 petrol MT does 21.79 kmpl
Maruti Fronx 1.0 turbo petrol MT does 21.5 kmpl
Maruti Fronx 1.0 turbo petrol AT does 20.01 kmpl





मिलेंगे शानदार फीचर्स:

मारुति सुज़ुकी Fronx में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, जियो-फेंस, नैविगेशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, 360 व्यू कैमरा और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें

30000 रुपये महंगी हुई Maruti Grand Vitara



Hindi News / Automobile / Car / Maruti Suzuki Fronx खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा इसकी माइलेज पर भी डालें नजर, जल्द होगी लॉन्च

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.