पुणे में दिखी पहली झलक
मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स के सीएनजी वैरिएंट हो हाल ही में देश में पहली बार देखा गया। इस सीएनजी कार को पुणे में रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया। इस दौरान इस कार पर कैमोफ्लाज कवर और एमिशन टेस्टिंग किट लगा हुआ था। इसे ARAI द्वारा टेस्ट किया जा रहा था, जिसका स्टिकर विंडशील्ड पर लगा हुआ देखा गया।
Delhi-NCR में इतने लाख गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ कैंसिल! कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं? जानिए डिटेल्स
कब हो सकती है लॉन्च? मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स को देश में मार्च में लॉन्च करने की तैयारी है। ऐसे में संभावना है कि इसके सीएनजी वैरिएंट को इसके कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है और पेश होने के कुछ समय बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है।
इंजन और गियरबॉक्स
मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स के सीएनजी वैरिएंट में 1.2 लीटर इंजन मिल सकता है। इससे कार को 76.43 bhp पावर और 98.5 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है।
मोटरसाइकिल में गियर का इस्तेमाल करते समय फॉलो करें ये आसान टिप्स, नहीं होगी परेशानी
फीचर्स मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स के सीएनजी वैरिएंट में इसके पेट्रोल वैरिएंट की ही तरह फीचर्स मिलेंगे । इन फीचर्स में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, जियो-फेंस, नैविगेशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, 360 व्यू कैमरा और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं।
कितनी हो सकती है कीमत?
मारुति सुज़ुकी फ्रॉन्क्स के सीएनजी वैरिएंट की कीमत के बारे में अभी किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है। पर रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत पेट्रोल वैरिएंट की कीमत से करीब 1 लाख रुपये तक ज़्यादा हो सकती है।