ड्राइविंग लाइसेंस की जगह जारी होंगे यूनिवर्सल स्मार्ट कार्ड, जानें क्या है पूरी खबर
कंपनी ने पिछले साल डिजायर को नए सिरे से मॉडिफाई किया था। जिसके बाद इस कार ( car ) की डिमांड तेजी से बढ़ गई। थर्ड जेनरेशन डिजायर की बिक्री लगभग 20 फीसदी अधिक है। चलिए आपको इस कार के बारे में कुछ खास बातें-
इंजन और माइलेज-
डिजायर ( Maruti Swift Dzire ) पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वेरिएंट में आती है। इसमें 1197cc पेट्रोल और 1248cc डीजल इंजन दिया है। दोनों इंजन 4 सिलेंडर से लैस हैं। कार में बैक पैसेंजर्स के लिए रियर एसी वेंट्स भी दिए हैं। डिजायर का पेट्रोल इंजन 21.21 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन 28.40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
बदल गया है कार-बाइक से संबंधित इंश्योरेंस नियम, दंगे या बाढ़ में खराब होने पर मिलेगा क्लेम
सेफ्टी फीचर्स है शानदार-
डिजायर के वर्तमान मॉडल में नए सेफ्टी नोर्म्स के चलते कई हाईटेक फीचर्स दिए हैं। कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, एंट्री-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ईबीडी, ISOFIX, स्पीड अलर्ट, बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कीमत- डिजायर की कीमत 5.85 लाख से शुरू होती है ।
जल्द लॉन्च होंगी ये suvs, Hyundai Creta को देंगी मात, देखें तस्वीरें