फीचर्स की बात करें तो मारुति की इस नई 7 सीटर एमपीवी में पैनोरमिक सनरूफ की भी सुविधा मिल सकती है। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) समेत कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल में 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, ओटोमन फंक्शन से लैस सेकेंड रो सीट्स, डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा मिलेगा।
सेफ्टी के लिए नई एमपीवी में मल्टीपल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट और EPS समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिखेंगे। मारुति सुजुकी इस एमपीवी को आगामी जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है। कीमत के बारे में फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है।
मारुति सुजुकी हर साल बनाएगी 10 लाख कारें :
ग्राहकों की बढ़ती मांग को देखते हुए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपनी कार उत्पादन क्षमता को हर साल 10 लाख यूनिट तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है। आपको बात दें कि हरियाणा के सोनीपत स्थित खरखौदा में मारुति सुजुकी का नया प्लांट स्थापित होगा। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर बेस्ड मारुति सुजुकी की नई एमपीवी का प्रोडक्शन भी इसी प्लांट में किया जाएगा। शुरुआत में कंपनी 11,000 करोड़ रुपये के निवेश से 2.5 लाख यूनिट का निर्माण करेगी। यानी अब जल्द ही प्रीमियम MPV सेगमेंट में मारुति सुजुकी का नया मॉडल आपको देखने को मिलने वाला है।