महज 60 दिनों के भीतर 1 लाख यूनिट्स की बुकिंग ने इस एसयूवी के वेटिंग पीरियड को काफी बढ़ा दिया है। दूसरी ओर मारुति सुजुकी के उपर आने वाली मिड-साइज़ एसयूवी Grand Vitara का भी प्रेशर है। जिसे अगले महीने बाजार में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी को दुनिया के सामने पेश कर दिया है और अब बस इसकी कीमतों को खुलासा होना बाकी है। कंपनी अपने पहले मिड-साइज एसयूवी की बिक्री नेक्सा (Nexa) डीलरशिप के माध्यम से करेगी।
इस वजह से लोगों को पसंद आ रही है नई Maruti Brezza:
बहरहाल, नई मारुति ब्रेज़ा की बात करें तो, कंपनी ने इस एसयूवी के इंजन मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया है, ये पिछले मॉडल की ही तरह 1.5 लीटर की क्षमता का K15C इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि आपको मारुति एक्सएल6 और अर्टिगा जैस मॉडलों में भी मिलता है। ये इंजन बतौर स्टैंडर्ड 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है और 103hp की पावर के साथ 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी इसे 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन के साथ भी पेश कर रही है। कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी का मैनुअल वेरिएंट 20.15 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.80 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज़ देता है।
ये एसयूवी सुजुकी के ग्लोबल (C) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी के एक्स्टीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बदलाव किए हैं। एसयूवी के भीतर केबिन को पूरी तरह से डुअल टोन (ब्लैक-ब्राउन) पेंट स्कीम से सजाया गया है, जैसा कि आपको बलेनो में भी देखने को मिलता है। इसके अलावा डैशबोर्ड से लेकर दरवाजों तक कई जगहों सिल्वर एक्सेंट का इस्तेमाल किया गया है जो कि केबिन को थोड़ा प्रीमियम लुक देते हैं। डैशबोर्ड को सिल्वर और ब्राउन फीनिश दिया गया है, और बहुत सारे स्विच गियर, नया स्टीयरिंग व्हील और सीट्स का डिज़ाइन इसके केबिन को बेहतर बनाता है।
ये फीचर्स बनाते हैं ख़ास:
Maruti Brezza के टॉप वेरिएंट में में अब एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ नया 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन, आर्कमिस साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट, वॉयस कमांड सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल मिलता है। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, यूएसबी टाइप-सी रियर चार्जिंग पोर्ट, कनेक्टेड कार टेक, एलेक्सा कम्पैटिबिलिटी और सनरूफ जैसे फीचर्स इस एसयूवी को और भी बेहतर बनाते हैं।
यह भी पढें: CNG और LPG किट को लेकर सरकार का बड़ा फैसला! कार मालिकों की बल्ले-बल्ले
इसके मिड-स्पेकस वेरिएंट में 7 इंच का ट्चस्क्रीन यूनिट दिया गया है जो कि पिछले मॉडल में भी था। अन्य सेफ़्टी फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड एसिस्ट, पिछली सीट पर बच्चो के लिए ISOFIX रियर एंकर्स और 360 डिग्री कैमरा (सेग्मेंट में पहली बार) जैसे फीचर्स मिलते हैं।