कितनी कीमत होगी चुकानी?
मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा सीएनजी (Maruti Suzuki Brezza CNG) को खरीदने के लिए 9.14 लाख रुपये से 12.05 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत चुकानी होगी।
मिलेगा शानदार माइलेज
मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा सीएनजी में शानदार माइलेज मिलेगा। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी नई सीएनजी एसयूवी 25.51 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देगी। सीएनजी की कीमत पेट्रोल और डीज़ल से कम भी होती है। इससे कम खर्च में ज़्यादा दूरी तय की जा सकेगी।
Toyota का दमदार पिक-अप ट्रक Hilux हुआ 3.6 लाख रुपये तक सस्ता, अब चुकानी होगी इतनी कीमत
डिज़ाइन और फीचर्स में नहीं होगा बदलावमारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा के सीएनजी वैरिएंट की डिज़ाइन और इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें इसके पेट्रोल वैरिएंट से कुछ भी बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। पेट्रोल वैरिएंट की ही तरह सीएनजी वैरिएंट में भी डिज़ाइन और फीचर्स मिलेंगे।
इस सीएनजी कार में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, EBD, 360 व्यू कैमरा, जियो-फेन्स अलर्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा सीएनजी में 1.5 लीटर इंजन मिलेगा। इससे कार को 101.65 bhp पावर और 136.8 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।