कैसी है नई Alto K10:
कंपनी ने इस कार को अपने फिफ्थ जेनरेशन हरटेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिससे कार का वजन हल्का रहते हुए भी काफी मजबूत है। नई मारुति ऑल्टो की लंबाई 3,530 मिमी, चौड़ाई 1,490 मिमी और ऊंचाई 1,520 मिमी होगी। इसके अलावा कार में 2,380 मिमी का व्हीलबेस दिया जाएगा। ये कार मौजूदा ऑल्टो से बड़ी है। बताया जा रहा है कि इसका कुल वजन 1,150 किलोग्राम है। कंपनी ने इस कार को कुल 6 रंगों में पेश किया है, जिसमें येलो, रेड, ब्लू, व्हाइट, सिल्वर और ग्रे कलर शामिल हैं।
जहां तक इंजन की बात है तो, 2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में कंपनी ने K-सीरीज 1.0-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 67 hp की पावर जेनरेट करता है। ये कंपनी की तीसरी कार है जिसमें इस इंजन का प्रयोग किया गया है, इससे पहले इस इंजन को एस-प्रेसो और मारुति सुजुकी वैगनआर में देखा गया है, जिन्हें 1.2-लीटर इंजन विकल्प के साथ भी पेश किया जाता है। ये इंजन मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्प के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये कार 24.90 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। नई ऑल्टो के सभी वेरिएंट्स में यही इंजन मिलता है।
Maruti Alto K10 STD:
ये मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 का सबसे सस्ती और एंट्री लेवल वेरिएंट है और इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। फीचर्स की बात करे तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइज़र, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। हालांकि इसमें पावर स्टीयरिंग और एयर कंडिशन (AC) जैसी बेसिक सुविधा भी नहीं मिलती है।
Maruti Alto K10 LXi:
नई ऑल्टो के10 के एलएक्सआई वेरिएंट में उपर बताए गए स्टैंडर्ड वेरिएंट में दिए जाने वाले फीचर्स के अलावा कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं। इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4.82 लाख रुपये है और इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है। फीचर्स के तौर पर इसमें आपको पावर स्टीयरिंग व्हील, एयर कंडिशन (AC) और बॉडी कलर्ड बंपर, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर, केबिन एयर फिल्टर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सन वाइज़र दिया जा रहा है। एक चारपहिया वाहन के तौर पर ये वेरिएंट आपको कुछ बेसिक फीचर्स जरूर उपलब्ध कराता है।
Maruti Alto K10 VXi:
ये मारुति ऑल्टो के10 का तीसरा वेरिएंट वीएक्सआई है, और इसकी शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये और वीएक्सआई एजीएस वेरिएंट की कीमत 5.49 लाख रुपये है। जहां तक सुविधाओं की बात है तो इसमें एलएक्सआई मॉडल में मिलने वाले फीचर्स के अलावा, सेंट्रल डोर लॉकिंग, फ्रंट पावर विंडो, इंटरनल एडजस्टेबल ORVMs, एक्सेसरी सॉकेट, ऑटो डोर लॉक और स्मार्टप्ले डॉक बिना टचस्क्रीन के लेकिन AUX और USB पोर्ट के साथ मिलता है। इसमें ब्लूटूथ और रूफ एंटेना भी दिया गया है। ये वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
Maruti Alto K10 VXi Plus:
मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआई के प्लस मैनुअल वेरिएंट की कीमत 5.33 लाख रुपये से शुरू होती है। इस वेरिएंट में कंपनी ने सबसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, इसमें अन्य वेरिएंट्स के अलावा जो फीचर्स मिलते हैं उनमें एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, कीलेस एंट्री और स्टीयरिंग और दरवाज़े के हैंडल पर सिल्वर एक्सेंट मिलता है। अन्य फीचर्स में 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, रियर पार्सल ट्रे और सिल्वर इंटीरियर एक्सेंट दिया गया है। इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट तकरीबन 50 हजार रुपये तक ज्यादा महंगा है। जिसकी कीमत 5.84 लाख रुपये तय की गई है।