कैसा है कार का एक्सटीरियर:
नई मारुति ऑल्टो की लंबाई 3,530 मिमी, चौड़ाई 1,490 मिमी और ऊंचाई 1,520 मिमी होगी। इसके अलावा कार में 2,380 मिमी का व्हीलबेस दिया जाएगा। ये कार मौजूदा ऑल्टो से बड़ी है। बताया जा रहा है कि इसका कुल वजन 1,150 किलोग्राम हो सकता है। Heartect प्लेटफॉर्म के चलते साइज में बड़ी होने के बावजूद इस कार का वजन कम से कम रखने में मिलती है, जो कि इसके माइलेज को बेहतर करेगा। कंपनी ने इस कार को कुल 6 रंगों में पेश किया है, जिसमें येलो, रेड, ब्लू, व्हाइट, सिल्वर और ग्रे कलर शामिल हैं।
नई मारुति ऑल्टो के10 को कंपनी ने कुल 6 वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई एमटी, वीएक्सआई एएमटी, वीएक्सआई+ एमटी और वीएक्सआई+ एएमटी शामिल है। इसके फ्रंट में हनीकॉम्ब ग्रिल, सी-आकार का बम्पर फिनिश, लोअर सेंट्रल एयर इनटेक, स्वेप्टबैक हेडलैंप, सुजुकी बैज दिया गया है। अन्य हाइलाइट्स में कवर के साथ नए 13-इंच स्टील व्हील्स, स्क्वायर-शेप्ड टेल लैंप्स, ब्लैक फिनिश्ड ORVMs, बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल्स, एक नया रियर बंपर, ट्वीक्ड टेलगेट वगैरह देखने को मिलते हैं।
कैसा है नई ऑल्टो के10 का इंटीरियर:
कंपनी का दावा है कि इस कार के सीटिंग पोजिशन को और भी उपर उठाया गया है, जिससे ये ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों को बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है। केबिन के भीतर स्टोरेज स्पेस का भी पूरा ख्याल रखा गया है, जिसमें बॉटल और फोन रखने की भी पूरी जगह दी गई है। नई मारुति ऑल्टो के10 में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, इसमें ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।
माइलेज है जबरदस्त:
जहां तक इंजन की बात है तो, 2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में कंपनी ने K-सीरीज 1.0-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 67 hp की पावर जेनरेट करता है। ये कंपनी की तीसरी कार है जिसमें इस इंजन का प्रयोग किया गया है, इससे पहले इस इंजन को एस-प्रेसो और मारुति सुजुकी वैगनआर में देखा गया है, जिन्हें 1.2-लीटर इंजन विकल्प के साथ भी पेश किया जाता है। ये इंजन मैनुअल और एएमटी दोनों गियरबॉक्स विकल्प के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि ये कार 24.90 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।
कंपनी का दावा है कि इस कार के सीटिंग पोजिशन को और भी उपर उठाया गया है, जिससे ये ड्राइवर और को-ड्राइवर दोनों को बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है। केबिन के भीतर स्टोरेज स्पेस का भी पूरा ख्याल रखा गया है, जिसमें बॉटल और फोन रखने की भी पूरी जगह दी गई है। नई मारुति ऑल्टो के10 में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, इसमें ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।