कार

सामने आया Maruti Suzuki Baleno का लिमिटेड एडीशन, जानें क्या होगा खास

कार की सीट्स ब्लैक कलर में और कार्बन फिनिश वाली है वहीं कार में 3dफ्लोर मैट्स का इस्तेमाल किया गया है।इसके अलावा कार के इलुमिनेटिंग स्कफ

Sep 25, 2018 / 11:43 am

Pragati Bajpai

सामने आया Maruti Suzuki Baleno का लिमिटेड एडीशन, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली: आजकल लिमिटेड एडीशन कारों का ट्रेंड जोरों पर है। Swift और Ignis की लीग को ज्वाइन करते हुए फेस्टिवल सीजन में मारुति ने अपनी Baleno का भी लिमिटेड एडीशन पेश किया है।

लिमिटेड एडीशन की बात करें तो ये कार कमोबेश पुराने मॉडल का कॉस्मेटिक मेकओवर है। Baleno की नई कार में शानदार तरीके से कॉस्मेटिक जॉब किया गया है।

इन 3 कारों को चलाने का खर्च है बेहद कम, 30 से ज्यादा देती है माइलेज

एक्सटीरियर की बात करें तो इस कार में फ्रंट और रियर स्कर्टिंग के अलावा साइड स्कर्टिंग और बॉडी मोल्डिंग में चेंज किया गया है। वहीं कार का इंटीरियर में केबिन में अब ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे।कार की सीट्स ब्लैक कलर में और कार्बन फिनिश वाली है वहीं कार में 3d फ्लोर मैट्स का इस्तेमाल किया गया है।इसके अलावा कार के इलुमिनेटिंग स्कफ गार्ड इसका मेन अट्रैक्शन।

फीचर्स के अलावा कंपनी बहुत सारी एक्सेसरीज इस लिमिटेड एडीशन कार के साथ दिया जा रहा है जिसमें प्रीमियम कुशन, स्मार्ट की फाइंडर और NEXA की रिंग शामिल है। हालांकि बाकी सारी डीटेल्स रिवील होने के बावजूद कंपनी ने इस कार की कीमत पर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।लेकिन swift और ignisजैसी कारों की कीमत को देखते हुए अनुमान है कि baleno के लिमिटेड एडीशन के लिए कीमत में लगभग 30 हजार का इजाफा होगा।

मोटरसाइकिल हो या कारें सभी के लिए जरूरी होगा 15 लाख का इंश्योरेंस, खर्च करने होंगे मात्र 750 रूपए

पॉवर स्पेसीफिकेशन- इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर K-Series इंजन लगा है जो 82 Bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।इसके अलावा CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी ऑप्शन है।वहीं डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर का टर्बोचार्ज्ड मल्टीजेट इंजन लगा हुआ है। जो 74 bhp की पॉवर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।ये इंजन भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

Hindi News / Automobile / Car / सामने आया Maruti Suzuki Baleno का लिमिटेड एडीशन, जानें क्या होगा खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.