नई दिल्ली। मारूति सुजुकी की बहुप्रतीक्षित कॉम्पेक्ट एसयूवी कार
एस-क्रोस की एडवांस बुकिंग्स कंपनी के सभी डीलरशिप शोरूम्स पर शुरू हो चुकी है। कंपनी ने इस क्रोसओवर कार को पहली बार मलेशिया में आयोजित हुए IIFA अवॉर्डस समारोह में डिस्पले किया था। मारूति की इस क्रोसओवर को अब जल्द ही लॉन्च किया जा रहा है तथा भारत समेत दुनिया के कई देशों में बिक्री के लिए जारी किया जाएगा।
यह भी देखें- टाटा ने उतारा सफारी स्टॉर्म का नया मॉडल, ये 10 बातें हैं खासतीन इंजन ऑप्शनMaruti Suzuki S-Cross कार का प्रोडक्शन कंपनी के गुड़गांव प्लांट पर किया जा रहा है। इसमें एक और खास बात ये है कि एस-क्रोस मारूति सुजुकी की पहली ऎसी कार है जो तीन इंजन का ऑप्शन के साथ आ रही है। इनमें 1.4 लीटर पेट्रोल, 1.3 लीटर डीजल तथा 1.6 लीटर डीजल इंजन मॉडल शामिल है।
यह भी देखें- भारत में उपलब्ध सबसे अच्छा माइलेज देने वाली 5 एसयूवी कारेंप्रीमियम फीचर्स से लैसमारूति एस-क्रोस क्रोसओवर प्रीमियम फीचर्स वाली कार है। फीचर्स के अनुसार इसके पेट्रोल और डीजल मॉडल्स में कई वेरियंट्स की च्वॉयस भी दी जा रही है। इसमें सिल्वर के साथ ऑल ब्लैक टच, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल डेशबोर्ड, रीयर एयर कंडीशनर वेंट्स, नया टचस्क्रीन मारूति स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयरबेग्स, एबीएस तथा ईबीडी जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
8 से 11 लाख के बीच में होगी कीमतमाना जा रहा है
मारूति एस-क्रोस की कीमत 8 लाख रूपए से 11 लाख रूपए के बीच में होगी। कीमत और फीचर्स के मामले में इसे रेनो डस्टर, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, निसान टेरेनो तथा टोयोटा एटियोज क्रोस जैसी कारों को कड़ी टक्कर देने वाला माना जा रहा है।