Triber vs Swift दोनों में से कौन सी कार है बेहतर , जानने के लिए पढ़ें कंपैरिजन
कीमत में हुई बढ़ोत्तरी-
नए वेरिएंट के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा कि “अर्टिगा पेट्रोल अब बीएस-6 मानकों के अनुरूप है। इस वजह से कार के सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़त की जायेगी।” मारुति इससे पहले भी बीएस-6 इंजन के साथ अन्य मॉडल को ला चुकी है तथा पूरे वाहन रेंज को बीएस-6 इंजन के साथ ला रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने bs-6 इंजन के अलावा इंजन में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया है। मारुति अर्टिगा में पहले की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है जो करीब 104 बीएचपी का पॉवर व 138 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।
नई कीमत- मारुति ने अर्टिगा के नए वेरिएंट की कीमत 7.54 – 10.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। आपको बता दें कि ये कीमत इसके पुराने पेट्रोल मॉडल के मुकाबले सिर्फ 10 हजार रुपये अधिक है।
5 डिजिटल स्क्रीन से लैस होगी Honda की इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या होंगे फीचर्स
आपको बता दें कि अर्टिगा फिलहाल अपने सेगमेंट की नंबर 1 कार है और इस कार की हर महीने औसतन 7000यूनिट्स बिक जाती हैं। और bs-vi इंजन आने के बाद इसके बढ़ने की उम्मीद है।