scriptमारुति की इन कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, देखें पूरी लिस्ट | Patrika News
कार

मारुति की इन कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, देखें पूरी लिस्ट

कारों पर मिल रहा है शानदार डिस्काउंट
ऑल्टो से लेकर ब्रेजा तक पर मिल रहा है डिस्काउंट

Apr 04, 2019 / 04:47 pm

Pragati Bajpai

alto
1/5

Alto- इस कार में मारुति सुजुकी ने कुल 42,500 रुपयें की तक का ऑफर दिया है। इसमें 20000 रूपए का कैश डिस्काउंट और 20000 रू का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।आल्टो K10 कंपनी ने इस कार में 47,500 रुपयें तक का छूट दिया है।

celerio
2/5

celerio - इस कार पर भी कुल 47,500 का अधिकतम ऑफर दिया जा रहा है। जिसमें से मैन्युअल वैरिएंट पर 20,000 रुपयें व आटोमेटिक तहा सीएनजी वैरिएंट पर 25,000 रुपयें का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

wagon r
3/5

wagon r( वैगन आर ) - मारुति सुजुकी ने इसका लेटेस्ट जनरेशन 23 जनवरी को लॉन्च किया था इसीलिए इस कार में सिर्फ 15,000 का डिस्काउंट उपलब्ध कराया गया है।

swift
4/5

स्विफ्ट - मारुति सुजुकी की यह सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक है। कंपनी ने इस कार पर कुल 43,000 रुपयें का ऑफर दे रही है।

vitara brezza
5/5

विटारा ब्रेजा ( brezza )- इस एसयूवी पर कुल 33,000 रुपयें की छूट दी जा रही है जिसमें 15,000 ग्राहक डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपयें का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / मारुति की इन कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, देखें पूरी लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.