कार

इन 7-सीटर कारों ने मचाई धूम! खरीदने के लिए अब करना होगा 11 म हीने तक इंतजार, जबरदस्त स्पेस के साथ मिलता है बढ़िया माइलेज

MPV Vehicles की बढ़ती मांग के कारण इनकी प्रतीक्षा अवधि भी काफी लंबी है। आइए बताते हैं, कि वर्तमान में कौन- सी 7 सीटर कार खरीदनें के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

Apr 17, 2022 / 01:45 pm

Bhavana Chaudhary

Toyota Innova Crysta

Highest Waiting Period Cars : भारतीय कार बाजार में यूवी व्हीकल की लोकप्रियता कम हो रही है, इस बीच न केवल एसयूवी, बल्कि एमपीवी खरीदारों की भी मांग जोर पकड़ रही है। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि हर परिवार एक आरामदायक सवारी चाहता है, जिसमें बहुत अधिक जगह हो। खैर, एमपीवी व्हीकल की बढ़ती मांग के कारण इनकी प्रतीक्षा अवधि भी काफी लंबी है। आइए बताते हैं, कि वर्तमान में कौन-सी 3 MPV कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है।

 


Kia Carens


Kia Carens को इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था, और यह एक वैल्यू-फॉर-मनी कार है। इस कार में 1.5L पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस MT वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड लगभग ग्यारह महीने बताया जा रहा है। हालांकि कुछ चुनिंदा वैरिएंट के लिए आपको सिर्फ पांच महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। किआ कैरेंस 16 से 21 kmpl तक माइलजे देने में सक्षम है।



ये भी पढ़ें : बिना हेलमेट के स्टार्ट भी नहीं होगा यह स्कूटर, कार जैसे फीचर्स के साथ इतनी है कीमत


 

 

 

Maruti Ertiga


मारुति की 7 सीटर कार Ertiga सेगमेंट में बेहद लोकप्रिय है, इस कार की वैरिएंट के आधार पर प्रतीक्षा अवधि चार महीने तक बताई जा रही है। बता दें, मारुति ने हाल ही में अपनी इस एमपीवी को अपडेट किया है, जिसकी कीमत 8.35 लाख रुपये तय की गई है। डीलर सूत्रो की मानें तो फिलहाल मैनुअल वेरिएंट की प्रतीक्षा बहुत कम है, यानी कुछ वैरिएंट के लिए आपको सिर्फ एक से दो महीने इंतजार करना होगा। मारुति की यह कार पेट्रोल के साथ सीएनजी विकल्प में भी उपलब्ध है, जिसका माइलेज 18 से 26 kmpl तक आंका गया है।

 

 

 

 

 

Toyota Innova Crysta

अगर आप टोयोटा की इस 7-सीटर कार को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको दो महीने तक इंतजार करना होगा। इस कार की डिमांड लांचिंग के समय से ही बनी हुई है, यानी लंबे समय से मार्केट में मौजूूद होने के बावजूद इसका वेटिंग पीरियड अधिक है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि टोयोटा पहले से ही अगली पीढ़ी की इनोवा पर काम कर रही है, जिसके इस साल के अंत में या अगले साल के शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। माइलेज की बात करें तो इनोवा क्रिस्टा 11 से 16 kmpl तक माइलजे देने में सक्षम है।




नोट : अगर आप इन तीनों में से कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो वेटिंग पीरियड जगह और शहर के हिसाब से अलग हो सकता है।


 

 

 

 

ये भी पढ़ें : Electric Scooters में धड़ाधड़ लग रही है आग! इसी बीच अब इस दिग्गज कंपनी ने वापस मंगाए 3,215 स्कूटर

Hindi News / Automobile / Car / इन 7-सीटर कारों ने मचाई धूम! खरीदने के लिए अब करना होगा 11 म हीने तक इंतजार, जबरदस्त स्पेस के साथ मिलता है बढ़िया माइलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.