कीमत, इंजन और पॉवर
मारुति अर्टिगा के नए मॉडल पर काम कर रही है, जिसे इस माह के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, वहीं मौजूदा एमपीवी की कीमत 8.12 लाख रुपये से 10.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है। मारुति अर्टिगा चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ मेंं ब्रिकी के लिए उपलब्ध है। जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105PS/138Nm) मिलता है, इस इंजन को स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दोनों के साथ जोड़ा गया है। वहीं यह कार CNG-पेट्रोल वैरिएंट पर भी उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें : Honda Scoopy स्कूटर भारत में जल्द होगा लॉन्च, इसके खूबसुरत लुक को देखकर आपको हो जाएगा प्यार
कैसे लाएं 312 रुपये के प्रतिदिन खर्च पर घर
अर्टिगा को अगर आप फाइनेंस कराते हैं, तो इस कार के बेस मॉडल की ईएमआई करीब 9,300 रुपये महीना है। वहीं अगर इस राशि को 30 दिन के हिसाब से प्रतिदिन देखें तो यह बैठती है, 312 रुपये। तो इस तरह से आप 312 रुपये प्रतिदिन खर्च पर अर्टिगा के मालिक बन सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है, कि इस ईएमआई के लिए आपको करीब 3 लाख का डाउनपेमेंट करना होगा, और इसकी लोन अवधि 7 साल की है। वहीं ब्याज दर 8 प्रतिशत रखी गई है।
ये भी पढ़ें : आ रही है सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान, एक लीटर पेट्रोल में करेंगे 27km तक का सफर, कीमत भी बेहद कम
नोट : लोन की रकम और ईएमआई बैंको द्वारा मुहैया ब्याज दर व चुनिंदा मॉडल के हिसाब से अलग हो सकती है।