सामने आई मारुति की सेकेंड जनरेशन Ertiga Sports , जानें इस बार क्या है खास
मैकेनिकली इको में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें पहले वाला 1.2-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है। यह सीएनजी ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है। पेट्रोल वेरियंट 73hp का पावर और 101Nm टॉर्क जनरेट करता है, जबकि सीएनजी वेरियंट 63hp का पावर और 85Nm टॉर्क जनरेट करता है।
कैटरीना के बाद संजय दत्त ने खरीदी बॉलीवुड की फेवरेट ये करोड़ों की लग्जरी कार, जानें इसकी खूबियां
आपको बता दें कि मारुति इको पहले की तरह 5-सीटर, 7-सीटर और कार्गो वैन ऑप्शन में मिलती है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 15.37 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरियंट का माइलेज 21.94 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।
सचिन तेंदुलकर ने पहली बार मोडिफाई कराई अपनी BMW,कुछ ऐसी आती है नजर
कीमत- मारुति ईको को 3.55 लाख रुपये (एक्स. शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।