कार

देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार सुरक्षित होने के साथ हुई महंगी, कंपनी ने जोड़ा ये ख़ास सेफ़्टी फीचर

Maruti Suzuki Eeco लंबेे समय से देश में अपने बेस्ट परफॉर्मेंस और उपयोगिता के लिए मशहूर है। ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है। मारुति इको 5-सीटर और 7-सीटर दोनों लेआउट्स मे आती है।

Nov 30, 2021 / 05:59 pm

Ashwin Tiwary

maruti_eeco_dash-amp.jpg

Maruti Suzuki Eeco

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर 7-सीटर एमपीवी कार Maruti Eeco की कीमत में इजाफा किया है। इस कार की कीमत में बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन ये कार पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है। नई इको में कंपनी ने पैसेंजर एयरबैग को भी शामिल किया है, जिसके बाद इसकी कीमत तकरीबन 8,000 रुपये तक बढ़ गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Maruti Eeco में पैसेंजर एयरबैग को शामिल किए जाने के बाद इसकी कॉस्ट बढ़ गई है, जो कि आज से यानी 30 नवंबर से लागू होगी। मारुति सुजुकी ने एक बयान में कहा, “यह आपको सूचित किया जाता है कि आज से यानी 30 नवंबर, 2021 से कंपनी ने मारुति इको (सभी गैर-कार्गो वेरिएंट) में यात्री एयरबैग को शामिल किया है, जिसके बाद कार की कीमत में 8000 रुपये की वृद्धि की घोषणा की जाती है।

बता दें कि, केंद्र सरकार ने इस साल मार्च में सभी कारों के लिए पैसेंजर साइड एयरबैग अनिवार्य कर दिया था। 1 अप्रैल, 2021 से सभी नई कार निर्माताओं को इस आदेश का पालन करने की आवश्यकता है, जबकि बिक्री पर मौजूदा मॉडलों को 31 अगस्त, 2021 तक पालन करने का आदेश दिया गया था।

वाहनों में ये फीचर्स होंगे अनिवार्य:

केंद्र सरकार ने देश में बेचे जाने वाले सभी पैसेंजर कारों के लिए कुछ अनिवार्य सेफ़्टी फीचर्स को सुनिश्चित किया है। इस सूची में डुअल एयरबैग (ड्राइवर और को-ड्राइवर) , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर और एक हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम शामिल है। यानी कि ये सभी फीचर्स बेस वेरिएंट में भी मिलेंगे। सरकार ने ये फैसला ड्राइविंग के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है।

Maruti Eeco में 3 कार्गो वेरिएंट के साथ 4 पैसेंजर और एक एम्बुलेंस वेरिएंट हैं। इसे वैन के नाम से भी जाना जाता है, इसकी कीमत 4.3 लाख से शुरू होकर 7.29 लाख रुपये तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं। ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है, इसका पेट्रोल वेरिएंट 16.11 किलोमीटर प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 20.88 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है।

कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 61.7bhp की पावर और 85Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। पैसेंजर वेरिएंट्स की बात करें तो इसे चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें 5-सीटर स्टैंडर्ड, 5-सीटर एसी, 5-सीटर एसी सीएनजी, और 7-सीटर स्टैंडर्ड वेरिएंट शामिल हैं।

Hindi News / Automobile / Car / देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार सुरक्षित होने के साथ हुई महंगी, कंपनी ने जोड़ा ये ख़ास सेफ़्टी फीचर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.