बुलेट और जावा को टक्कर देगी Yamaha RX100 , फिर सड़कों पर भरेगी रफ्तार
दरअसल हम बात कर रहे हैं कारों की बिक्री की स्पेशली सेडान सेगमेंट की कारों की। इस सेगमेंट में काफी टफ कंप्टीशन है लेकिन सभी कारों को पीछे छोड़ते हुए मारुति डिजायर इस सेगमेंट में नंबर वन हो गई है। सेडान सेगमेंट में नवंबर 2018 महीने में मारुति डिजायर की 21,037 यूनिट की बिक्री की है। 4,854 यूनिट की बिक्री के साथ होंडा अमेज दुसरे नंबर पर है। इसी तरह फोर्ड एस्पायर की 1,583, टाटा टिगोर की 2,156 और हुंडई एक्सेंट की मात्र2,495 कारें ही बिकीं हैं।
12 दिसंबर को तहलका मचाने आ रही है TATA की ये सस्ती कार, हैचबैक में मिलेंगे सिडान वाले फीचर्स
यहां ध्यान देने लायक बात ये है कि मारुति डिजायर का लेटेस्ट वर्जन को पिछले साल लॉन्च किया गया था और तब से ये कार बेस्ट सेलिंग कारों में शामिल रही है। लेकिन अब हाल ही में लॉन्च हुई होंडा अमेज से डिजायर को अच्छी टक्कर मिल रही है।
फीचर्स की बात करें तो नई मारुति डिजायर में ऐंड्रॉयड आटो और ऐपल कार प्ले के अलावा इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 15 इंच डुअल टोन व्हील्स, आर्मरेस्ट और 7 इंच टचस्क्रीन जैसे कई नए फीचर जोड़े हैं।
कीमत- कंपनी ने इसकी कीमत 5.54 लाख रुपये से 9.4 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच रखी है।